चमोली उत्तराखंड
जनपद चमोली में जिला योजना समिति (डीपीसी) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों मेें 18 सदस्यों का निर्वाचन शांतिूपर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
गुरूवार को निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ। निर्वाचन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर (जि.यो.स.) हिमांशु खुराना ने जिला पंचायत, नगर पालिका गोपेश्वर, विकास भवन एवं क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदेय स्थलों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था। मतदान के बाद अपराह्न 3.30 से मतगणना शुरू हुई। मतगणना की समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन के तहत जिला पंचायत चमोली में 14 सदस्यों, नगर पालिका परिषद चमोली में 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद जोशीमठ के अन्तर्गत जोशीमठ, बद्रीनाथ व पीपलकोटी से 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत गैरसैंण के अन्तर्गत गैरसैंण, पोखरी व थराली से 01 सदस्य का निर्वाचन हुआ। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कर्णप्रयाग, गौचर, नंन्दप्रयाग से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत चमोली से 14 सदस्य निर्वाचित हुए।
जिसमें अनिल सिंह, अवतार सिंह, आशा धपोला, धनपा देवी, पूजा देवी, बबीता देवी, बबीता त्रिकोटी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मी, सूरज कुमार सैलानी तथा कृष्णा सिंह शामिल है। वही प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद गोपेश्वर-चमोली से प्रियंका बिष्ट, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद जोशीमठ से प्रदीप भट्ट तथा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत गैरसैंण से राजेन्द्र सिंह डीपीसी सदस्य निर्वाचित हुए। जबकि प्रादेशिक क्षेत्र नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से अनिल सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी प्रादेशिक क्षेत्रों में निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।