राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)
चरखी दादरी- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ और पुलिस महानिदेशक पंचकुला हरियाणा के आदेश अनुसार 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीद दिवस और झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जनता कालेज चरखी दादरी में स्मृति दिवस व झंडा दिवस के उपलक्ष में पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला के आदेशों की पालना करते हुए शहीदों की याद में वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी में पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस झण्डा दिवस के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक बलि सिहँ व जयप्रकाश सबरवाल जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि रहे । पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान स्कुल के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस शहीदों की वीरता का बखान करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए । इसी दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस और आमजन के आपसी सहयोग बारे सम्बोधित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को दौरान निरीक्षक दलबीर सिहँ, PSI सन्नी, पुलिस कर्मचारी, स्कुल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।