राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य ने ली वेकोलि मुख्यालय पर कौंसिल की बैठक।
राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य ने ली वेकोलि मुख्यालय पर कौंसिल की बैठक। 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

ऑल इंडिया एससी /एसटी /ओबीसी एम्प्लाइज कोआर्डिनेशन (कौंसिल) के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) सदस्य, भारत सरकार नई दिल्ली सुभाष रामनाथ पारधी द्वारा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय नागपुर में सम्पन्न हुई। आयोग सदस्य के साथ अनुसूचित जाति आयोग निदेशक एके साहु एवं निजी सचिव नवीन रोहिल्ला बैठक में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बीएन बरडे वेकोलि अध्यक्ष (कौंसिल) द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुष्प गुच्छ देकर आयोग सदस्य पारधी जी का स्वागत किया गया। उसके बाद एनके मण्लीक महासचिव वेकोलि (कौंसिल) ने 26 सुत्रीय का प्रतिवेदन ( ज्ञापन) पत्र सौंपा। श्री मण्लीक द्वारा मांग पत्र पढ़कर आयोग को एससी/ एसटी /ओबीसी कामगारों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए मांग पत्र में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंम्बेडकर जयंती 14 अप्रेल की सवेतन छुट्टी घोषित की जाएं। वेकोलि के विविध मंडल समितियों में कौंसिल का प्रतिनिधित्व हो। एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण की सीधी भर्ती, अविवाहित बहन को परिवार की परिभाषा में लाना। लाईव रजिस्टर में पुत्री का समावेश, आरक्षण गठन में 0.50 के ऊपर अंश को एक मानना। कौंसिल सेमिनारों में भाग लेने हेतु विशेष छुट्टी प्रदान करना। गुमशुदा कर्मियों के आश्रितों को रोजगार प्रदान करना सहित 26 सुत्रीय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर यथाशीघ्र समाधान करने हेतु कौंसिल द्वारा  मांग कि गई। बैठक में पाथाखेड़ा, कन्हान एवं पेंच क्षेत्र से बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक में संजय वाल्मीकि, प्रकाश गुलबाके, तुलसी चंदेलकर, किशोर हारले, संतोष कैथवास, जसवंत सिंह, संजय यादव, धनराज यदुवंशी, देवीलाल, नारायण पाटिल, धर्मेंद्र नागले, राजेश कैथवास सहित दर्जनों कौंसिल कार्यकर्ता मौजूद थे।