राजस्व विभाग ने संयुक्त भू मालिकों की आपसी सहमति से विभाजन कर इंतकाल दर्ज करने की बनाई कार्य योजना
राजस्व विभाग ने संयुक्त भू मालिकों की आपसी सहमति से विभाजन कर इंतकाल दर्ज करने की बनाई कार्य योजना

तहसीलदार ने बैठक कर क्षेत्र के नंबरदारो से सहयोग की अपील की।

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।

हरियाणा राजस्व विभाग की इंतकाल सबंधी एक कार्य योजना के  क्रियान्वयन हेतु  आज एक विशेष बैठक का आयोजन तहसील परिसर बराड़ा में तहसीलदार नवनीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही सरकार द्वारा सभी संयुक्त भू मालिकों द्वारा आपसी सहमति के अनुबंध प्रस्तुत करने के उपरांत हरियाणा संशोधित भू राजस्व अधिनियम 2020 की धारा 111  के अंतर्गत 6 माह की तय समय सीमा के भीतर विभाजन करके इंतकाल दर्ज करने की एक कार्य योजना बनाई है। यदि कोई संयुक्त भू मालिक इस प्रथम समय अवधि में ऐसा अनुबंध प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो उसे आगामी छह माह के कालखंड में एक अन्य अवसर प्रदान कर इस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत इंतकाल दर्ज किया जाएगा। तत्पश्चात छूट गए संयुक्त भू मालिकों की भूमि का इंतकाल सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी एवं तहसीलदार बराडा द्वारा न्याय संगत जांच के पश्चात किया जाएगा ।तहसीलदार नवनीत कुमार ने सभी संबंधित कर्मचारियों को संयुक्त भू- मालिकों को ततसबंधी सूचना देने का निर्देश देते हुए क्षेत्र के सभी नंबरदारो को इस इंतकाल संबंधी कार्य योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करने की अपील की है। बैठक में नंबरदार संघ ने सरकार के वायदे का स्मरण करवाते हुए नंबरदारो को आयुष्मान के कार्ड तथा निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान करने की मांग रखी। जिस पर अधिकारी ने यथा -योग्य कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इस मौके पर नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा  ,नंबरदार संघ प्रधान राजकुमार राणा ,मंगतराम ,संतराम ,रमेश नामसोत, महेंद्र सिंह, दिनेश राणा, रामजीलाल ,जोगिंदर सिंह, बाबूराम , सतीश कुमार, विक्रम जीत सिंह सहित भारी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र