वन विभाग ने सागौन चरपट से लदी पिकप पकड़ी
वन विभाग ने सागौन चरपट से लदी पिकप पकड़ी
3 आरोपियों पर हुई वन अधिनियम की कार्यवाही।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

वन विभाग ने सागौन के पेड़ों को बचाने एवं सागौन चोरो को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। वन विभाग को सागौन चोरो को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है। गुरुवार रात्रि करीबन 9 बजे मुखबिर की सूचना वन विभाग सारनी के परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू ने दलबल के साथ जय स्तंभ चौक पर घेराबंदी करके सागौन की चरपट एवं सागौन लठ्ठो को बरामद किया है। बरामद सागौन की कीमत हजारों रुपये आंकी गई हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू ने बताया कि डीएफओ श्री गोयल के निर्देशन एवं एसडीओ विजय मौर्य के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर सारनी जय स्तंभ चौक पर पिकप क्रमांक एमपी 48 जी 2827 को रोककर देखने पर सागौन की 20 चरपट 1.268 घन मीटर एवं सागौन लठ्ठा 0.036 घन मीटर सागौन की लकड़ी मिली है। श्री साहू ने कहा कि वन विभाग ने पिकप वाहन अशोक लीलेण्ड कंपनी का है। सागौन चरपट एवं सागौन लठ्ठा बरामद होने पर वन अधिनियम 1927 की धारा 41 वन उपज अधिनियम 05,15,16 एवं अभिवहन वनोपज नियम 2000 नियम 3 के तहत अरोपी शिवकुमार पिता सूरज कुशवाह, अजय पिता किशोरी नर्रे पाटाखेड़ा, प्रभु पिता किशोरी उइके के खिलाफ कार्यवाही की है। आरोपियों ने बताया कि पकड़ी गई सागौन अमृतलाल मालवीय फर्नीचर मार्ट लेकर जा रहे थे। आरोपियों के बयानों के आधार पर फर्नीचर मार्ट की जांच की गई। वन विभाग ने प्रकरण क्रमांक 729/31 दिनांक 7 अक्टूबर 21 दर्ज कर विवेचना में लिया है।  इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू, डिप्टी रेंजर एवं वन विभाग के अधिकारी एवं वन कर्मी की भूमिका सराहनीय रही है।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र