भारत अमृत महोत्सव के तहत एन सी सी के छात्र छात्राओं ने किया सफाई अभियान।
भारत अमृत महोत्सव के तहत एन सी सी के  छात्र छात्राओं ने किया सफाई अभियान।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में एनसीसी कैडेटो ने भारत का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान  चलाकर सफाई अभियान शुरू किया।

इस दौरान 79 यूके बटालियन एन सी सी डीएसबी कालेज नैनीताल और राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के कैडेट द्वारा नगर की जनता को जागरूक करने हेतु, नगर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।  

यहाँ बता दें भारत का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लगातार चलता रहेगा। 

इसमें सूबेदार मेजर ललित मोहन बोरा, सूबेदार महिपाल सिंह, हवलदार ललित मोहन तिवारी, हवलदार डीके सिंह,हवलदार नरेंद्र सिंह और हवलदार पूरन कार्की, सीनियर अंडर ऑफिसर कपिल भाकुनी, सीनियर अंडर ऑफिसर भावना खेतवाल, अंडर ऑफिसर दीपक,अंडर ऑफिसर प्रिया मेहरा तथा तकरीबन 5 दर्जन से अधिक कैरेट मौजूद रहे। 

इस साफ सफाई के दौरान कैडेटों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी पार्क तथा माल रोड, तल्लीताल बस अड्डा, ठंडी सड़क से पाषाण देवी मंदिर तक इस अभियान को चलाया।
 तथा इस अभियान के दौरान तकरीबन 30 से 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करा गया। 
वही कैडेटों ने अपने इस अभियान के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करा।