खिरहनी चौकी थाना प्रभारी प्रीति पांडे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान में
*खिरहनी चौकी थाना प्रभारी प्रीति पांडे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान में  सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया*,,      कटनी जिले में तेजी से बढ़ रहें अपराधों पर अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशा मुक्त रखने हेतु महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण कटनी जिले में नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान कटनी जिला अधीक्षक महोदय श्री सुनील जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया  एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला जी के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार कटनी खिरहनी चौकी थाना प्रभारी प्रीति पांडे एवं कटनी जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के मार्गदर्शन में एवं खिरहनी चौकी थाना प्रभारी प्रीति पांडे के नेतृत्व में वेंकट वार्ड स्थित निवासरत लोगों के बीच नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया  मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने उपस्थित महिलाओं व बेटियों सहित सभी उपस्थित लोगों को नशा व अवैध कारोबार छोड़ने के लिए प्रेरित किया वहीं दूसरी ओर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की ग्राम प्रभारी श्रीमती रामरति कोल ने इस नशा करने हेतु अपने अंदर के दर्द को बताते हुए कहा कि,,,साहब,! मेरे पति इतनी ज्यादा दारू पीते थे दिनभर जो भी कमाते थे वह भी सब उड़ा देते और खाली हाथ घर पहुंचते थे बच्चों को भी कुछ लेकर नहीं आते थे,,, कभी कभी तो हम और बच्चे सब भूखे-प्यासे ही सो जाते थे,,,, हमने उनकी शराब छोड़ने हेतु बहुत बहुत प्रयास किया,, लेकिन,,, नहीं छूटी,,, फिर बहुत कुछ सोच-विचार कर हमने यह ठान लिया कि हम भी अपने पति के साथ कलारी जायेंगे और जब सुबह हमने यह जिद्द कर ली तो काफी झगड़ा हुआ,,अत इनका मन बदल गया और,,उस दिन उन्होंने कसम खा ली कि वह शराब को हाथ भी नहीं लगायेंगे,,,उस दिन से लेकर आज तक हमारे पति ने दारु को हाथ नहीं लगाया,,हम सब मिलकर रहते हैं और बहुत खुशी हुई, मुख्य अतिथि ने उनके साहस और हिम्मत की दाद दी और पुष्प गुच्छ भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया  इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा अपने ओजस्वी गीतों एवं विचारों को व्यक्त करते हुए महिलाओं को गंगा, जमुना सरस्वती गायत्री, मां सीता, मां काली,, मां दुर्गा भवानी की उपाधि देते हुए उन्हें नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र असाटी एवं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी दोनों ने मिलकर किया इस दौरान मां गायत्री ज्ञान योग परिषद के आकाश तिवारी की टीम द्वारा नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी नशा मुक्त जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं व बेटियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कटनी,TI अजय बहादुर सिहं द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसपी शशिकांत शुक्ला, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा,कटनी खिरहनी चौकी थाना प्रभारी प्रीति पांडे, भाजपा नेता रवि खरे, समाजसेवी अजय सरावगी, निवर्तमान पार्षद डब्बू रजक,नेहा मौर्य, समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति ग्राम प्रभारी श्रीमती रामरति कोल,, अधिवक्ता संदीप जायसवाल, सुखराम सेन, मां गायत्री परिवार राकेश निषाद, सहित सभी क्षेत्रीय लोगों की गरिमामय उपस्थिति में नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।