सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा राम जानकी वार्डवासियों की चौपाल लगाकर सुनी ज्वलंत समास्या*
*सेवाभावी समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा राम जानकी वार्डवासियों की चौपाल लगाकर सुनी ज्वलंत समास्या                  सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने अधिकारों एवं महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु तेजी से सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा रोशन नगर राम जानकी हनुमान वार्ड में निवासरत लोगों के बीच पहुंच कर चौपाल लगाकर उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित समास्याओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका समाजसेवी व अधिवक्ता मनोज गुप्ता, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति युवा अध्यक्ष वीरांगना सुश्री रिनेश उर्फ रिया द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी माता शांति बाई, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज,श्रीमती सिया बाई द्विवेदी वरिष्ठ समाजसेवी हरीशचंद्र विश्वकर्मा, सहित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण से माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं की सुनी ज्वलंत समास्या एवं जमीन के पट्टे को लेकर, जल बिजली, सड़क पानी, और भी अन्य शासन की योजनाओं से वंचित निवासरत शांति निकुंज नर्सरी NKJ थाना क्षेत्र के पास स्थित महिलाओं व बेटियों ने अपनी शिकायतों को निडरता के साथ सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी एवं मचांसीन अतिथियों को अवगत कराया,,,, उक्त कार्यक्रम में शिकायत पत्र महिलाओं ने दिया
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र