बाड़मेर जिला प्रमुख चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण
*बाड़मेर जिला प्रमुख चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण*
*ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का किया  आह्वान*

शिव रामदेरिया
बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव पंचायत समिति की रामदेरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी  शिव विधायक व प्रधान भी रहे साथ। जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिविर में ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। 
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने बताया कि  रामदेरिया में आयोजित शिविर में राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, नामांतरण, व वर्षों से लंबित बंटवारा प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जोधोणी गोदारा परिवार का आपसी सहमति से कृषि भूमि का विभाजन को लेकर पिछले चार दिन से गांव के मौजूद लोगों व हल्का पटवारी द्वारा समझाइश का दौर चल रहा था लेकिन पहले सहमति नहीं बनी। आज शिविर के दौरान पुन: उस परिवार को शिविर प्रभारी महावीर सिंह जोधा द्वारा  शिविर में बुलाकर परिवार के सदस्यों को समझाइश की गई जिस पर परिवार के सदस्य बंटवारे को लेकर सहमत होकर  बटवारा  करवाया जाना स्वीकार किया। दरअसल अर्जुनराम, नाथूराम, चिमाराम, भूराराम, धन्नाराम, सुगणी व भगवानाराम की खातेदारी भूमि राजस्व ग्राम गोरसियों का तला व उचावड़ा में वक्त सेटलमेंट से ही बटवारा नहीं था जो इस शिविर के दौरान  बटवारा हो पाया जिससे इन परिवार में खुशी छा गई। प्रार्थी नाथूराम ने शिविर प्रभारी व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी शिव विधायक अमीन खान, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार राम सिंह भाटी, शिव विकास अधिकारी धनदान दैथा, रामदेरिया सरपंच महेंद्र सारण, ग्राम विकास अधिकारी केसाराम कुकणा, शिव ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष पहलादराम थौरी, जालमसिंह गोदारा, पूर्व सरपंच आईदानराम, मोहन गोदार खेताराम जाखड़, रावताराम राव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट।