सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
कौशांबी की खबरें

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। 
बेठक में बताया गया कि जांच के पश्चात 307 के सापेक्ष 300 कैटल शेड में कमी पायी गयी, जिस पर मा0 सांसद ने जांच कर कार्यवाही करने एवं मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कुल गठित समूह की संख्या, सक्रिय समूह की संख्या, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य एवं उन्हें प्रशिक्षण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाये गये सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाय, गन्दगी मिलने की शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को दुर्गा देवी इंटर कालेज की इमारत का निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 






मा0 सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के तहत ऐसे सभी पात्र लोगो की सूची उपलब्ध करायी जाय, जिनके पास भूमि नही है, ताकि उन्हें भूमि उपलब्ध कराकर आवास बनाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के तहत प्राप्त सभी आवेदन पत्रां का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगां को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिन ग्राम पंचायतों की जाचं हेतु अधिकारी नामित किये गये थे, उनमें से कुछ अधिकारियों द्वारा जांच आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिस पर मा0 सासंद ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्या को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
मा0 सांसद ने ससुर खदेरी नदी को सरवाइब किये जाने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युंत से जनपद में विद्युत व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में ट्रासफार्मर, खम्भा, पावर हाउस, तार एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग शासन से कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों की विद्युत भूमिगत किये जाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अविद्युतकृत मजरों को चिन्हित कर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी बिजली के तार घरों के ऊपर हैं , उन्हें चिहिन्त कर शिफ्टिंग करने की कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि बिजली दुर्घटना के तहत आर्थिक सहायता से संबंधित सभी प्रकरणों की विस्तृत आख्या एक सप्ताह के अन्दर उन्हें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि अगर 12 घण्टे से अधिक बिजली की तार टूटी होने की शिकायत आती है तो अधिशासी अभियंता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाय।
बैठक में मा0 सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि की जानकारी बीमा कर्मचारी से प्राप्त करते हुए निर्देश दिये है कि शासन को पत्र प्रेषित किया जाय कि बिना किसान की सहमति से उसका बीमा किस्त न काटा जाय। उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माणाधीन प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन सभी को तत्काल हैण्डओवर करते हुए लोकार्पण कराया जाय। उन्होंने आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत किन-किन बीमारियां का इलाज किया जाता है, इसकी होर्डिग जनपद के सभी तहसीलों एंव विकास खण्डों में लगायी जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके। 
इस अवसर पर मा0 अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, मा0 विधायकगण श्री लाल बहादुर एंव शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।                                
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट