भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा डीएपी खाद की समस्या को लेकर ज्ञापन
*भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा डीएपी खाद की समस्या को लेकर ज्ञापन*

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी रामखेलावन पटेल ने आज सैकड़ों किसानों के साथ पहुंचकर पन्ना जिले के तहसील पवई एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पन्ना जिले के किसानों को डीएपी खाद समय से नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से किसानों की बुवाई रुकी हुई है। यदि 5 दिवस के अंदर जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पन्ना जिले के किसानों को डीएपी खाद की व्यवस्था नहीं कराई गई तो उग्र प्रदर्शन किसानों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय में किया जाएगा। किसान नेता रामखेलावन पटेल ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि उदासीन है और किसानों की बुवाई का समय बेहद ही सीमित समय होता है ऐसे में समय पर खाद बीज न मिलने से किसानों की बुवाई नहीं हो सकती है। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया है कि सीघ्र ही डीएपी खाद की व्यवस्था पन्ना जिला मुख्यालय की सभी तहसील क्षेत्रों में कराई जाए। ताकि किसान भाई अपना बुवाई का कार्य समय पर पूर्ण कर सकें।