जसराना बिधान सभा में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने महगाई

 फिरोजाबाद से बड़ी खबर 


 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार आज यूपी सरकार के खिलाफ आज फिरोजाबाद के जसराना बिधान सभा में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने महगाई और वेरोजगार के खिलाफ एल आर कोलेज से झनडी  दिखाई उसके बाद  समाजवादी पार्टी के कदावर नेता राजीव यादव ने करीव तीन घटना तक जसराना मे हजारों की सख्या मे नेतर्त्व किया और बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे और कहाँ हमने जसराना बिधान सभा में जब लोग घर से नहीं निकलते थे तब घर घर रासन पहुचाने का काम किया और जसराना बिधान सभा में आज इतनी महगाई मे भी पैटरोल पचास पैसे मदीकरदिया है और जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब जो  बच्चे शिक्षित थे तो उनको नोकरी देने के लिए बादा पूरा किया और जसराना बिधान सभा में आज भी हमारे पास करीब एक हजार लोगों को रोजगार देते हैं आगर  समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अपने बिधान सभा में किसी भी गरीब आदमी को भूखा नहीं सोने देगे जब आज धरना प्रदर्शन मे राजीव यादव ने अएलान  किया तो लौगों मे खुशी की लहर आई और राजीव यादव को भावी बिधायक बनाने की घोषणा कर दिया 

 रिपोर्टर ध्रुव यादव

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र