जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े पंडित भविष्य श्रोती एवं डॉ संतोष पाठक ने
जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े पंडित भविष्य श्रोती  एवं डॉ संतोष पाठक ने

 होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा नगर के समाजसेवी डॉ संतोष थापक समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने मंगलवार को दूधियाबढ़ स्थित हनुमान मंदिर के सामने खेत पर काम करने वाले गरीब वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों को कपड़े ,स्वेटर, ऊनी टोपे और कंबल प्रदान किए । ताकि यह लोग सर्दी के मौसम में ठंड से बचे रहे । इसके अलावा श्रोती जी नर्मदा घाट में आने वाले गरीब लोगों को स्वेटर देकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास करते हैं। समाजसेवी पं भविष्य श्रोती हर साल 100 से अधिक गरीब परिवारों को शर्ट पैंट के कपड़े रुमाल, गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल बांटते हैं, जिसकी शुरुआत कैसे हुए आपके साथ शेयर कर रहा हूं हम लोगों के यहाँ बरसों से एक प्रथा चली आ रही है।(चीगट प्रानी) जिसमें शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यों में हमें कपड़े साड़ियां रुमाल मिलते हैं जिनका कोई यूज़ नहीं है वह सिर्फ गोदरेज की शोभा बढ़ाते हैं शादियों में पैसे लिफाफे चलते हैं यह साल दर साल हमें एक दूसरे के कार्यक्रमों में आदान-प्रदान करना रहता है। कई बार तो मुझे गोल्ड तक देना पड़ा क्योंकि जिन्होंने हमें दिया उन्हे हमें वापस लौट आना है कई बार मेरे द्वारा अपने समाज के बड़े बुजुर्गों से इस विषय पर चर्चा की इस प्रथा को बंद कीजिए
मगर औपचारिकता करना तो हम सब लोगों का जन्मसिद्ध कार्यक्रम बन गया है मैंने इस प्रथा का सदुपयोग करते हुए जो भी कार्यक्रम में कपड़े मिलते हैं मैं उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा देता हूं
पितृपक्ष रसोई मैं मेरी सभी से प्रार्थना रहती है कि हम कोई दान नहीं लेंगे उसके बाद भी कुछ लोग जिद पर अड़ जाते हैं मैं कहता हूं आप गरीबों को दे दो गरीब ब्राह्मण को दे दो पर वह ब्राह्मण भोज मैं जबरदस्ती का सामान पैसे टिका देते हैं मजबूरन जो सामान मिलता है उसे मैं जरूरतमंदों तक पहुंचा देता हूं
नर्मदे हर