जनता के भरोसे की बदौलत ही मुझे दुगुनी क्षमता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है
*जनता के भरोसे की बदौलत ही मुझे दुगुनी क्षमता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है - जैन*

*-बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नव क्रमोन्नत राउप्रावि दर्जियों की ढाणी मातासर एवम रामावि सर का पार बांदरा का किया लोकार्पण* 

*साथ में जिला प्रमुख महेंद्र गोदारा,प्रधान जेठीदेवी समेत अतिथिगण रहे उपस्थित*


 बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 



बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझ पर लगातार जो भरोसा एवम विश्वास किया है उसी की बदौलत क्षेत्र की जनता के कार्यो को अधिकाधिक करने की प्रेरणा मिल रही है यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नव क्रमोन्नत राउप्रावि दर्जियों का नाडिया मातासर एवम रामावि सर का पार बांदरा के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि हमने इन विद्यालयों को क्रमोन्नत करने हेतु आम जन से वादा किया था मुझे आप सभी को अवगत कराते हुए खुशी है कि ग्रामीणों से किये गए वादे को हम पूरा कर पाए है मेरा ग्रामीणों से निवेदन है कि विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन बढ़ाये ,अपने बच्चे बच्चियों को अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय भेजें ताकि इन विद्यालयों का क्रमोन्नत होना सार्थक होगा ।
इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार आमजन को राहत देने हेतु कल्याणकारी कदम उठा रहे है अभी प्रशासन गाँवो के संग शिविर के द्वारा सरकार के 22 विभाग आपके गाँव में आकर आपकी समस्या सुन रहे है आप सभी सजगता से अपने भूमि संबंधी बटवारें, शुद्धिकरण,नामांतरण ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,आबादी भूमि के पट्टे इत्यादि कार्य शिविर में ही करवा सकते है ।गाँव में बिजली की समस्या, कही पोल टूटे हुए है अथवा पेयजल सप्पलाई नही हो रही है इन सभी का समाधान अधिकारी शिविर में ही करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र कुमार गोदारा ने कहा कि विद्यालय क्रमोन्नत होना बहुत बड़ी बात है जो बच्चियां पांचवीं पढ़कर विद्यालय छोड़ देती थी अब घरों के बीच विद्यालय आठवी होने पर लडकिया की आठवीं तक कि शिक्षा यही हो पायेगी यह बहुत बड़ी सौगात है इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विद्यालय भेजें।
कार्यक्रम को बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी ,खरथाराम गोदारा,बीईईओ कृष्णसिंह ,ब्लॉक कांग्रेस बाड़मेर ग्रामीण के अध्यक्ष मूलाराम मेगवाल समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।
इससे पहले विधायक जैन समेत अतिथियों का ग्रामीणों ने ढोल बजाकर फूल मालाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया।

ग्राम पंचायत कुडला एवम शहर में वार्ड संख्या 15,16 में शिविरों का लिया जायजा -प्रशासन गाँवो के संग शिविर कुडला एवम प्रशासन शहरों के संग शिविर का दौरा कर कार्यो की प्रगति का जायजा लिया ।
इस अवसर पर विधायक जैन ने सभी ग्रामीणों को सजगता से कार्य करने का आह्वान किया साथ ही अधिकारियों के समर्पण भावना से कार्य करे ताकि आमजन को शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।