नवरात्र की अष्टमी आज, महागौरी के रूप में सजीं मां शारदा
नवरात्र की अष्टमी आज, महागौरी के रूप में सजीं मां शारदा

*मैहर में मां शारदा का महागौरी के रूप में दिव्य श्रृंगार कर महाआरती प्रधान पुजारी पवन महाराज द्वारा की गई*

सतना। नवरात्र के पावन मौके पर मैहर स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में भक्तों की संख्या कोरोना काल के बाद एक बार फिर बढ़ी है। आज नवरात्र की अष्टमी है। इस दिन शक्ति रूपेण महागौरी की अर्चना की जाती है। जिसे लेकर आज प्रातःकाल 3.30 बजे से ही मैहर में मां शारदा का महागौरी के रूप में दिव्य श्रृंगार कर महाआरती प्रधान पुजारी पवन महाराज द्वारा की गई। आज सुबह से ही मैहर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है।  

बताया जा रहा है कि अष्टमी को देखते हुए आज रात तक देश भर से लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के मैहर आने की उमीद है। बताया गया कि नवरात्र के अंतिम दो दिन तक ऐसे ही भक्तों की भीड़ जमा रहेगी।

शारदा प्रबंधक समिति की मानें तो अब तक नवरात्र के इन आठ दिनों में तकरीबन 15 लाख श्रद्धालु ने मां के दरबार में मत्था टेक चुके हैं। पूरे नौ दिन में यह संख्या 17 लाख से अधिक जा सकती है।

पुलिस सतर्क: श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुये स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से तैयार खड़ी दिख रही है। पुलिस मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर रोपवे मार्ग व मंदिर परिसर में आने-जाने वाले हर एक श्रद्घालुओं पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। मेला परिसर में पुलिस जगह-जगह मुस्तैद है। श्रद्घालुओं की निगरानी के लिए मेला परिसर में सीसीटीवी कंट्रोल रूम को अलग से बनाया गया है। जहां पर बैठे कर्मचारी पूरे मंदिर व मेला परिसर की निगरानी कर रहे हैं।

मैहर पहुंचे सतना सांसद, किए मां शारदा के दर्शन: नवरात्र की अष्टमी में मैहर मां शारदा माता मंदिर के दर्शन करने आज सतना सांसद गणेश सिंह भी पहुंचे। अपने समर्थकों के साथ मैहर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे सांसद ने मां शारदे के चरणों में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।