जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाती है स्काउटिंग - प्रजापत
*जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाती है स्काउटिंग - प्रजापत*

बाडमेर से वागाराम बोस  की रिपोर्ट 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ चौहटन का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को चौहटन कस्बे के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में आयोजित हुआ। परिचयात्मक सत्र के साथ प्रथम दिवस का शुभारम्भ किया गया और निवर्तमान सचिव हसन खान द्वारा अपने कार्यकाल की पूर्णता के अवसर पर संपूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। स्काउटिंग गतिविधियों की निरंतरता हेतू संघ के नये सचिव के रूप में सोनाराम चौधरी को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित करते हुए अन्य पदाधिकारियों - संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष इत्यादि के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। नवनिर्वाचित संघ समिति ने द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट शिविर की तिथि व स्थान निर्धारित कर कार्य का आगाज किया। मंगलवार को वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन बाड़मेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत के मुख्य आतिथ्य, चौहटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सोलंकी, समसा सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड़, स्काउट डीओसी योगेन्द्र सिंह राठौड़ के अति विशिष्ट आतिथ्य एवं स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान युवराज कागा की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने स्काउट से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्काउटिंग को सेवा, समर्पण व अनुशासन से भरी जीने की कला बताया। डीओसी स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्काउट व गाइड की नियमित गतिविधियों के साथ यूथ एंड इको क्लब विधिवत संचालित करने हेतू संस्था प्रधानों से अपील की। सीबीईओ लक्ष्मण सोलंकी ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उपस्थित संस्था प्रधानों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश प्रदान किये। हाल ही मे सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ स्काउट मास्टर ज्ञानाराम चौधरी का भी स्थानीय संघ के द्वारा यथेष्ट बहुमान किया गया। स्काउट गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी डूंगराराम जाखड़ द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य युवराज कागा व संघ के नवनिर्वाचित सचिव सोनाराम चौधरी द्वारा आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में चौहटन की पूर्व प्रधान मिश्री देवी कागा, ईशरोल पूर्व सरपंच हसन खान सहित मनसुखराम जोगेश, चुतराराम भादू, हीरालाल खत्री, अनोपाराम सोनी, नंदलाल चौहान, अमराराम लीलड़ इत्यादि संस्था प्रधान व स्काउट प्रभारी मौजूद रहे। मंच संचालन बाबूलाल हुड्डा व रूगनाथराम वाघेला के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व चौहटन क्षेत्र में पहली बार आने पर नवनियुक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत का स्वागत व अभिनंदन मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य युवराज कागा व स्कूल स्टाफ के द्वारा किया गया।