स्वास्थ्य विभाग कागुणवत्ता हिन सरकारी अस्पताल
**स्वास्थ्य विभाग कागुणवत्ता हिन सरकारी अस्पताल*
 घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आने वाले जुआरी ग्राम पंचायत के तहत मुख्य मार्ग बैतूल से घोड़ाडोंगरी हाईवे रोड के पास स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा सरकारी अस्पताल का नव निर्माण कार्य शुरू किया गया कुछ ही महीनों पहले शुरुआत हो गई इस अस्पताल की लेकिन इस सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का कारण आप स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं गुणवत्ता हीन तरीके से बनाया जा रहा है यह अस्पताल जिसकी न्यू के साइड में मुरम और पत्थरों की जगह मिट्टी भरकर तैयार की गई साथ ही इसके बीम और कालम बे साइज के दिखाई देते हैं कच्ची और खराब ईट के सहारे से सिवाले बनी हुई दिखाई देती है आप देख सकते हैं फाउंडेशन में पत्थर और मुरूम भरने की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से हर कमरे में नमी की मात्रा भी दिखाई देती है यह अस्पताल गुणवत्ता हिन तरीके से बनता हुआ नजर आता है हमने ग्राम के सरपंच शीला नर्रे से  बात करने पर उन्होंने बताया या सरकारी अस्पताल हमारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत में नहीं आता है यह तो स्वास्थ्य विभाग बैतूल की ओर से निर्माण हो रहा है निर्माण का ठेका भी उन्होंने ही दिया है इस गुणवत्ता हिन सरकारी अस्पताल की कीमत 26 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है यहां आस-पास के ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने सरकारी अस्पताल गुणवत्ता हीन तरीके से बनना बताया और कहा दो-तीन साल से ज्यादा हमारे आसपास के लोग इस सरकारी अस्पताल में इलाज ज्यादा दिन तक मुहैया नहीं हो सकता है  यह सरकारी अस्पताल कभी भी अचानक गिर जाने से यहां पर काम करने वाले कर्मचारी एवं ग्रामीणों की जान जोखिम में होने का खतरा हमेशा बना रहेगा क्या ग्रामीण और कर्मचारियों की जान की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग बैतूल या ठेकेदार लेने को तैयार है
 घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार