किसान महाआंदोलन दामजिपुरा में फसल सर्वे और उचित मुआवजा को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम रामू टेकाम के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।
किसान महाआंदोलन दामजिपुरा में फसल सर्वे और उचित मुआवजा को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम रामू टेकाम के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।


बैतूल। कैलाश पाटील

बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र ब्लाक भीमपुर के ग्राम दामजिपुरा में किसान महाआंदोलन पूर्व सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के नेतृत्व में सैकड़ों किसान भाईयों ने शिवराज सरकार का विरोध किया। श्री रामू टेकाम पूर्व सांसद प्रत्याशी बैतूल ने तहसीलदार भीमपुर को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि
शिवराज सरकार नींद में सोई हुई है। बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर ब्लाक, भैंसदेही ब्लाक में अतिवृष्टि के कारण किसान भाईयों की फसल पूर्णतः ख़राब हो गई है। जिला प्रशासन बैतूल ने आज दिनांक तक कोई सर्वे कमेटी तैयार नहीं किया है। किसान भाईयों ने मंहगा बीज खरीदकर खेती की लेकिन अधिक वर्षा के कारण फ़सल बर्बाद हो गई है। ख़राब फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने की मांग की
2- केंद्र सरकार द्वारा पारित काले कृषि कानून वापस लेने को कहा।
भारत देश एक कृषि प्रधान देश है किसान भारत की आत्मा है। जब किसान मोदी सरकार के द्वारा पारित काले कृषि कानून वापस लेने की बात कर रहे हैं और लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसान भाईयों का आंदोलन चल रहा है और इस दौरान कई किसानों की हत्या भी मोदी सरकार के हठधर्मिता के चलते हुई है। हम कृषि कानून रद्द करने की मांग करते हैं।
साथ ही लखिमपुर खिरि उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार के संरक्षण में आठ किसान भाईयों की हत्या हुई। उसकी निष्पक्ष जांच और हत्यारों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की।
3- बैतूल जिला प्रशासन जनजाति कार्य विभाग द्वारा भाजपा सरकार में नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिसके कारण आदिवासी अंचल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी आई है कही पर एक शिक्षक तो कहीं पर शिक्षक ही नहीं है। शिक्षक विहीन स्कूलों की दुर्दशा, बैतूल जिले के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना रहा है।
तत्काल प्रभाव से शिक्षकों की नियुक्ति कर स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था मप्र सरकार व जिला प्रशासन करें।
तीनों बिंदुओं पर टेकाम  द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उक्त गंभीर समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया। आंदोलन में राजकुमार मर्सकोले प्रदेश प्रवक्ता आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग, राहुल छत्रपाल जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बैतूल, महेश थोटेकर विधानसभा अध्यक्ष भैंसदेही युवा कांग्रेस, गजानन आठवेकर जिला महामंत्री आदिवासी विकास परिषद, ब्लाक अध्यक्ष भैंसदेही पंजाब आहके ब्लाक अध्यक्ष आठनेर अजय कुमार कवड़े, ब्लाक अध्यक्ष भीमपुर शिवदीन धुर्वे, रामचन्द्र धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी बैतूल, दलपत इवने जी मंडलम अध्यक्ष, गोठूराम मर्सकोले जी पूर्व सरपंच, सुकलू मर्सकोले, चेपा करोचे सरपंच, धन्नू धुर्वे जी पूर्व सरपंच, रामा काकोडिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शंकर उइके, परते जी, संतोष इवने ब्लाक उपाध्यक्ष भीमपुर आदिवासी विकास परिषद, देवेश आठवेकर ब्लाक मीडिया प्रभारी भैंसदेही, राहुल उइके कार्य ब्लाक अध्यक्ष भैंसदेही, संतोष परते, स्वामी नाथ मर्सकोले ब्लाक उपाध्यक्ष भैंसदेही मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग, आशीष परते ब्लाक उपाध्यक्ष भीमपुर, विशाल परते ब्लाक महामंत्री भीमपुर सैकड़ों किसान भाईयों एवं आदिवासी विकास परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र