नाबालिग बच्चों का अपहरण करके ले गए थे कर्नाटक, बंधक बनाकर जबरन करा रहे थे मजदूरी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार।
 नाबालिग बच्चों का अपहरण करके ले गए थे कर्नाटक, बंधक बनाकर जबरन करा रहे थे मजदूरी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार।

*बलरामपुर से संदीप कुशवाहा रिपोर्ट*


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सैगून कुजूर पिता निवासी पचावल बलरामपुर दिनांक 12.08.2021 को इसके नाबालिक लड़के अमरदीप कुजूर उम्र 17 वर्ष तथा अभिषेक कुजूर उम्र 16 वर्ष को आरोपियों के द्वारा अपहरण कर ले गये है प्रार्थी अपने नाबालिक बच्चों को आस-पास काफी ढुंढा परंतु बच्चों का तथा अपहरण कर्ताओं का पता नहीं चलने पर दिनांक 07.09.2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नाबालिक बच्चों को आरोपियों के द्वारा अपहरण कर कर्नाटक राज्य के मंगलोर में बंधक बना कर मजदूरी का काम करा रहे हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बलरामपुर में अपराध क्रमांक 164/ 2021 धारा 363 भा.द.वि. के तहत आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

दिनांक 12.08.2021  को प्रार्थिया बांसपति कोड़ाकू पति  साकिन पचावल थाना बलरामपुर के द्वारा दिनांक 12.08.2021 को इसका नाबालिक लड़का मनोज राम पिता स्व. रामजतन कोडाकू उम्र 15 वर्ष साकिन पचावल थाना बलरामपुर को आरोपियों के द्वारा अपहरण कर ले गये हैं प्रार्थिया अपने नाबालिक बच्चे को काफी आस-पास ढुंढी परन्तु बच्चे का तथा अपहरण कर्ताओं का पता नहीं चलने पर दिनांक 07.09.2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक बच्चा को आरोपियों के द्वारा अपहरण कर कर्नाटक राज्य के मंगलौर में बंधक बना कर मजदूरी का काम करा रहे हैं प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 165 / 2021 धारा 363 भा.द.वि. के तहत आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी तारतम्य पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना कोतवाली बलरामपुर से सउनि नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक 269 रफेल तिर्की, आरक्षक क्रमांक 934 कुमार सोनू, आरक्षक क्रमांक 836 सुखलाल सिंह के द्वारा नाबालिक बच्चों को रेसक्यू कर लाया गया तथा झारखण्ड के सिकेशा फिस्पोट्टा उम्र 18 वर्ष तथा
पंचावत के विक्रम कुजूर उम्र 18 वर्ष को आरोपियों के द्वारा बंधक बनाकर जबदस्ती मजदूरी का काम करा
रहे थे। रेसक्यू कर लाया गया है। आरोपी अमजद अंसारी पिता हमीद अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी उगरा
चाना भण्डरिया जिला गढ़वा (झारखण्ड), सनोज राम पिता रामगहन राम उम्र 24 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी
उगरा याना मण्डरिया जिला गढ़या (झारखण्ड) को अपराध क्रमांक 164, 165/2021 धारा 363, 368,
370 (5) 34 मा. प. वि. के तहत दिनांक 04.10.2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.10.2021 को
माननीय न्यायालय बलरामपुर में पेश किया गया दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के द्वारा रामानुजगंज जेल भेजा गया