अंतर्राष्ट्रीय वृद्धावस्था दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सभा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार का धन्यवाद किया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धावस्था दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सभा ने  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार का धन्यवाद किया
बराड़ा 1 अक्टूबर(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की वरिष्ठ नागरिक सभा में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धअवस्था दिवस के उपलक्ष में लाला लाजपत राय भवन के परिसर में प्रधान बलवंत मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक कर सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं संबंधी तथा कल्याणकारी चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया ।सभा सदस्यों ने सरकार से सार्वजनिक उपक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पंक्ति एवं पटल, निशुल्क जांच एवं दवाई आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करने , फिजियोथेरेपी संबंधी सेवाओं  ,संजीवनी के माध्यम से टैली परामर्श ,आदि विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं को लागू करने हेतु धन्यवाद देते हुए सरकार से इन योजनाओं के धरातल पर व्यावहारिक क्रियान्वयन की मांग की। बैठक में सभी वरिष्ठ तथा अन्य नागरिकों को सदैव संतुलित आहार ,नियमित सैर तथा गतिविधियां ,सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने ,नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता, शराब तथा तंबाकू के सेवन से बचने, सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने, तथा समय पर दवाई एवं उपचार लेने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र गुप्ता ,दरबारी लाल ,जयप्रकाश वर्मा, सूरजभान मित्तल ,गोपीचंद छाबड़ा, रामलाल ,हंसराज आदि  सभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

बराड़ा 3 सरकार का धन्यवाद करते वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारी।