मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप गंभीरता से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करावें-जैन*
*मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप गंभीरता से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करावें-जैन*
बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ग्राम पंचायत महाबार में प्रशासन गाँवो के संग शिविर में शिरकत की।
बाड़मेर 23 अक्टूम्बर 2021
 प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत महाबार में शिविर का आयोजन हुआ ।
इसके तहत बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने इस शिविर का दौरा कर आमजन का ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य हो ,इस हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियो से विभागवार जानकारी लेकर कार्य की समीक्षा की ।जैन ने कहा कि 
महाबार गाँव का अधिकाधिक विकास हो इस हेतु हमारे प्रयास निरन्तर जारी है मुझे खुशी है कि अधिकारियों ,कर्मचारियों ने आमजन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए राजस्व में 25 वर्ष से राजस्व रिकॉर्ड में नाम की अशुद्धि थी उसका शिविर में संसोधन हुआ है। इसके साथ साथ राजस्व में कई पीढ़ियों के बंटवारे रुके हुए थे आज शिविर में ऐसे प्रकरणों का निस्तारण हुए है इसके साथ साथ महाबार आबादी क्षेत्र में 50 से अधिक आवासीय पट्टे वितरित किये गये। इसके साथ साथ विभिन्न पेंशन का भी आमजन का लाभ आमजन को दिया गया। विद्युत में आज मौके पर ही कई कनेक्शन जारी किए गए ,पेयजल की समस्या का समाधान हेतु मौके पर अधिकारियों ने पहुँच निस्तारण किया। हमने गाँव के विकास के लिए महाबार से नवीन ग्राम पंचायत वांकलपुरा का गठन किया है उसके बाद पातानियो की ढाणी नवीन राजस्व गांव सृजित होकर उसको डामर सड़क से जोडने हेतु सड़क स्वीकृत करवाई 

बाड़मेर से महाबार ,मीठड़ा ,गरल सड़क जो क्षतिग्रस्त थी उसको भी हमने 19 करोड़ की लागत से स्वीकृत करवाई है टेंडर भी लग गए है इसके साथ साथ करनपुरा को भी हमने डामर सड़क स्वीकृत करवाई है इसके साथ साथ महाबार में दो ट्यूबबेल ,एक करनपुरा में खुदवाये है।
महाबार में अगले तीन चार महीने में नहर का मीठा पानी मिलेगा ।
इस प्रकार मेरे कहने का उद्देश्य है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच है कि आमजन की समस्याओं का समाधान हो इस हेतु सरकार आपके गांव में आकर आपके कार्य कर रही है।
शिविर में प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढा,उपप्रधान उदाराम मेघवाल ,फोटा खान ,उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार ,विकास अधिकारी समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र