डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की कार्यवाही युद्धस्तर पर, शनिवार तक 55,869 घरों का किया सर्वे
*डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की कार्यवाही युद्धस्तर पर, शनिवार तक 55,869 घरों का किया सर्वे*

बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 24 अक्टूबर । जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है । 
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि अभियान के तहत तीन दिनों में शनिवार तक जिले के 55869 घरों का सर्वे किया गया एवं 45508 टांको में टेमोफोस डाला गया । 206 गली-मोहल्लों में फोगिंग की गई । 375 स्थानों पर इकट्ठा हुये पानी में एम.एल.ओ. डाला गया है ।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे की प्रगति को “डोर-टू-डोर सर्वेक्षण” एप्प पर दर्ज करने के निर्देश दिये गये है । जिले के शहरी क्षेत्र के बाद अब डेंगू प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में भी फोगिंग की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। 
बाड़मेर शहर के चार हाई रिस्क क्षेत्र रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, इंद्रा नगर एवं बलदेव नगर हेतु चार विशेष टीमो का गठन किया गया है जो घर-घर सर्वे एवं एंटीलार्वा गतिविधियों का सम्पादन करेगी । इन टीमो में कोविड स्वास्थ्य सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को लगाया गया है । इन क्षेत्रो हेतु एक फोगिंग टीम का भी गठन किया गया है, जो प्रत्येक 5 दिन बाद इन क्षेत्रो में फोगिंग का कार्य करेगी।
 शहरी क्षेत्र बाड़मेर में घर-घर सर्वे हेतु पूर्व में गठित 55 टीमो की मोनिटरिंग हेतु 6 सुपरवाइजरों को नियुक्त किया गया है ।