मूसलाधार बारिश के चलते 2 राज्य व 3 ग्रामीण मार्ग बंद।
मूसलाधार बारिश के चलते 2 राज्य व 3 ग्रामीण मार्ग बंद।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास कल से लगातार डरावनी बारिश हो रही है। 
अलबत्ता कही से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है।पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भारी बरसात के साथ साथ मलुवा सड़कों पर आ रहा है। यहाँ 2 राज्य मार्ग व 3 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गये हैं।राज्य मार्ग बीरभट्टी , ज्योलीकोट  क्वारब मार्ग  दूसरा नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मलुवा व पेड़ आने से मार्ग बाधित हो गये।वहीं ग्रामीण मार्ग हरतपा हली, रुषि खुर्पाताल, ज्योलीकोट गांजा मार्ग बंद हो गये हैं।
इन मार्गों को जिला प्रशासन , पी डब्ल्यू डी द्वारा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।यहाँ बता दे कुछ दिन पूर्व पाषाण देवी मंदिर के पास डी एस बी कॉलेज छात्रावास  में भूस्खलन की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी।जिस कारण छात्रावास को  तथा वहाँ पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था।मूसलाधार बारिश के चलते उस स्थान पर पुनः भूस्खलन हो गया है।आज सरोवर नगरी में पर्यटक भी अपने कमरों में ही कैद रहे। पर्यटक स्थलों पर भी बिरानी छायी हुई थी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नालों के बन्द हो जाने से सारा पानी सड़को पर आ गया । कई जगहों पर तलिया बन गया। सिविर का पानी भी झील में जा रहा है।समाचार लिखने तक का आड़ी तिरछी बारिश व चारों ओर घना कोहरा अभी भी छाया हुआ है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र