2 अक्टूबर को 168 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम संवाद कार्यक्रम
2 अक्टूबर को 168 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम संवाद कार्यक्रम

पंचायत के सहयोग से चलाया जाएगा सफाई अभियान


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को दादरी जिला की सभी 168 ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्राम संवाद कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। गांवों में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। दादरी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक सभी ग्राम सभाओं की बैठक बुलाई गई है। इसकी शुरूआत सफाई अभियान से की जाएगी। ग्राम सभा में गांव के ठोस कचरा प्रबंधन एवं दूषित पानी की निकासी के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद गांव में पेयजल आपूर्ति, जलस्त्रोत, पानी की पाईपलाईन आदि के बारे में चर्चा होगी। कोई भी घर नल से जल मिलने से अछूता रह गया है तो वहां पानी की लाईन डालने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी या अधिकारी का सूचित किया जाएगा। इसमें कानूनी साक्षरता, जल संरक्षण आदि विषयों को लेकर भी बात की जाएगी। तदोपरांत दिन में 11 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जलजीवन मिशन को लेकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। कंवरदमन सिंह ने बताया कि गांव के कॉमन सर्विस सैंटरों के सहयोग से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर दी गई है। ग्राम संवाद बैठकों के लिए ग्राम सचिव, पंचायती राज के कर्मचारी, कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारी, ग्राम स्तरीय जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों की जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। इस ग्राम सभा को आयाोजित करने का उद्देश्य जलजीवन मिशन को गति प्रदान करना और गांव की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र