आबकारी विभाग ने 19 प्रकरणों में 15 को किया गिरफ्तार

 

आबकारी विभाग ने 19 प्रकरणों में 15 को किया गिरफ्तार
-


खरगौन | 
      आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी सहायक आयुक्त श्री मनीष खरे ने बताया कि गत दिवस कसरावद, खरगोन और भीकनगांव में अवैध मदिरा पर कार्यवाही की गई। इसमें 19 प्रकरणों में 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। कसरावद के खलबुजुर्ग, निमरानी, सामेड़ा, दोगांवां और महेश्वर वृत्त के चोली, आवलिया, बड़वी, नयापुरा में कार्यवाही के दौरान 74 पाव देशी मदिरा, 33 पाव विदेशी, 49 लीटर हाथभट्टी और 400 किग्रा. महुआ लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया। यहां 11 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
    इसी तरह खरगोन वृत्त के साईंखेड़ा, डोंगरगांव और तलकपुरा बेड़ी की कार्यवाही में 6 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यहां से 60 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त करते हुए 800 किग्रा, महुआ लहान नष्ट किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 46 हजार रूपये है।
    वहीं भीकनगांव वृत्त में आबकारी अधिकारी श्री जेएस ठाकुर के नेतृत्व में महाराष्ट्र सीमा से लगे गांव गाड्ग्याम में दबिश देकर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च तथा 34 (2) के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में देशी प्लेन 200पाव, देशी संत्रा मंदिरा, पाव, महाराष्ट्र मिर्मित किजोंबो रम 57 पाव, लिमाउंट बीयर 11 बोतल, प्रेसिडेंट 5000 बीयर 11 बोतल, लिमाउंट बीयर 500 एमएल 21 नग, बॉम्बे व्हिस्की 22 पाव, बॉम्बे टैंगों 27 पाव, बाबा बीयर (325) 19 नग कुल 89.11 बल्क लीटर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा जब्त की व एक लावारिश प्रकरण लगभग 1500 किग्रा महुआ लाहन जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त मदिरा व सामग्री लगभग 96,961 रूपये की है। इन कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवराज नगीना, श्री मोहनलाल भायल और मुख्य आरक्षक श्री गणपत सागोर, राधेश्याम मंडलोई का सराहनीय योगदान रहा।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र