चरखी दादरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीरवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें चरखी दादरी पुलिस मे तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी थाना/चौकी, सीआईए स्टाफ, AVT स्टाफ, PO स्टाफ, ईन्चार्ज सुरक्षा शाखा, सीआरओ शाखा व प्रवाचक शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। बैठक की अध्यक्षता श्री विनोद कुमार भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपराध बैठक में जिले के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पी.ओ, बेल जंपर व अति वांछित अपराधियों की गिरफ्तार के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना की एक विशेष टीम गठित करे । सभी प्रबन्धक थाना हरसम्भव प्रयास करके अपने-अपने थाना के पी.ओ, बेल जंपर को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे । पुलिस का पहला कार्य कानुन व्यवस्था को बनाये रखना है तथा अपने अपने क्षेत्र में कानुन व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जरुरी कदम उठाये और जरुरत पडने पर नियमानुसार कार्यवाही करे । समय-समय पर विशेष नाकाबन्दी करके अपराधों पर अंकुश लगाया जावे और माननीय सर्वोच्चय न्यायलय व उच्च न्यायलय द्वारा जारी निर्देशों की सख्ती से पालना की जावे। सभी प्रबन्धक थाना को निर्देश दिये कि अदमपता व अखराज फाईलों पर नियमानुसार कार्यवाही करके तुरन्त न्यायलय में दिया जावे । थानों में खडे लावारिस वाहनों व नशीले पदार्थ व शऱाब की मदों का शीघ्र निपटारा किया जावे । जब भी कोई परिवादी आपके थाना में परिवाद लेकर आता है तो उसके साथ सभ्य व्यवहार किया जावे तथा कानून अनुसार त्वरित कार्यवाही करे। पुलिस हर संभव सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों के जानमाल की सुरक्षा करें।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा