इटारसी आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.एस.रघुवशी इटारसी को भारत कृषक समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि आज देश का अन्नदाता किसान पिछले १० माह से तीनों काले कृषि क़ानूनों को वापिस लेने , कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन पर ख़रीदी की क़ानूनी गारण्टी व बाध्यता , कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामिनाथन कमेटी की अनुशंसा अनुसार सी-२ फ़ार्मुला से निर्धारित करने , बिजली का बिल कम करने आदि माँगो के लिए आंदोलन रत हैं । इसी संदर्भ में
आज एम.एस.रघुवशी अनुविभागीय अधिकारी इटारसी को किसानों की माँगों व आंदोलन के समर्थन में भारत कृषक समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
इस अवसर पर एड. मधु सूदन यादव ज़िलाध्यक्ष
भारत कृषक समाज जिला होशंगाबाद श्री मोहन झलिया जी वरिष्ठ रामशंकर लोवंशी
ब्लाक अध्यक्ष
भारत कृषक समाज ब्लाक -केसला एड.कृष्ण गोपाल राजपूतजिला अध्यक्ष ( युवा)
भारत कृषक समाज जिला -होशंगाबाद हेमचन्द कश्यप ब्लाक अध्यक्ष मुकेश यादव प्रदेश महासचिव तुलाराम यादव जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र दुवे मनमोहन यादव राकेश यादव हरिनारायण थापक जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द चौरे नगर अध्यक्ष विक्रम लौवंशी राहुल साध राजेन्द्र सिंह तोमर रोहित कैथवास मोनू धमन्या मनीष चौधरी सुरेन्द्र नागले मूलचंद साध अजय सिंह राजपूत
भारत कृषक समाज के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित
थे,