भारत बन्द के सम्बन्ध में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और किसान आंदोलन प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत
चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त प्रदीप गोदारा तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस के मिटिंग हाल में किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों से दिनांक 27 सितंबर को भारत बन्द के सम्बन्ध में सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता की और कहा कि प्रजातन्त्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है लेकिन शान्ति पुर्वक ढंग से। जिसमें किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आश्वस्त कराया गया है कि अमरजेंसी सेवाएं, एंबुलेंस या अन्य किसी चिकित्सा सहायता के लिए पीड़ित मरीज को जाम स्थलों पर नहीं रोका जाएगा । किसान संगठनों व खापों के द्वारा बंद को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा । इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।
इस मिटिंग के दौरान उपायुक्त प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, SDM डा. विरेन्द्र, CTM अमित मान, उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक बलि सिहँ, देशराज सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक बाढडा, किसान प्रतिनिधियों में से विनोद मौडी, सुरेश फौगाट, रणधीर कुंगड, राजबीर शास्त्री, आजाद सिहँ, शमशेर फौगाट आदि उपस्थित रहे ।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा