जगह जगह की गई गणेश चतुर्थी पर गणपत बप्पा की स्थापना
जगह जगह की गई गणेश चतुर्थी पर गणपत बप्पा की स्थापना

जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में गणेश चतुर्थी पर जगह जगह पर गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई घरों एवं मंदिरों में गणपति वाप्पा मोरिया के जै कारे गूंजने लगे विधि विधान के साथ हुई गणपति बप्पा की स्थापना महिलाओं और पुरुषों ने किए भजन कीर्तन जमकर नाचे गणपत बप्पा के भक्त स्थापना में सम्मिलित पवन राठौर निधि राठौर कालो देवी इंदिरा देवी मनी देवी कन्हैया लाल गुनगुन दत्ताची रागिनी स्नेह लता आदि लोग
रिपोर्ट कैलाश राजपूत