*भारतीय मजदूर किसान संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कौशांबी डीएम को दिया गया
*भारतीय मजदूर किसान संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कौशांबी डीएम को दिया गया ज्ञापन

चायल के हरदुआ गांव में शौचालय निर्माण में की गई धांधली
- *489 शौचालयों की जगह सिर्फ 312 का हुआ निर्माण
- *पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव ने हड़पे लाखों रूपये
     चायल के हरदुआ गांव में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 487 शौचालय आवंटित किए गए थे। आरोप है कि जिम्मेदारों ने शौचालय निर्माण के लिए पूरे पैसे ले लिए और जमकर मनमानी की।आवंटित किये गये 487 शौचालयों में से मात्र 312 लोगों के शौचालयों को बनाया गया।एक शौचालय तो प्रधान ने गांव से 800 मी. दूर बनवाया जहां शौच के लिए कोई जाता ही नहीं है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने पूरे शौचालयों की रकम निकाल कर आपस में बंदरबांट कर लिया। उन्होंने निर्माण में घटिया और दोयम दर्जे की सामग्री इस्तेमाल की।किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने शौचालय में लगभग 20 लाख रुपये का घोटाला कर पैसों का बंदरबांट कर लिया है।इस घोटाले की अविलम्ब जांच कराया जाये।

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट