जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में डेंगू
प्रयागराज की खबरें

*प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छिड़काव का कार्य, आशाओं के माध्यम से एण्टोमोलाॅजिकल सर्विलांश कराना, जिसमें जल भराव के पत्रों को खाली कराना प्रमुख है एवं बुखार रोगियों की लाइन लिस्टिंग, जांच एवं उपचार कराना, ग्राम स्वच्छता समिति के माध्यम से एण्टी लार्वा छिड़काव में ग्राम पंचायत को सहयोग देना, शहरी क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर एण्टी लार्वा का छिड़काव करना, डोमोस्टिक ब्रीडर चेकर्स के माध्यम से शहरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन का कार्य कराना है। नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई, साफ पानी की व्यवस्था, झाड़ियों की कटाई एवं साप्ताहिक एण्टी लार्वल का छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था कराना है। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय का निर्माण, हैण्डपम्प का चिन्हीकरण, प्रचार-प्रसार, झाड़ियों की कटाई, ग्रामीण क्षेत्र में एण्टीलर्वल छिड़काव कार्य कराया जायेगा। पशु पालन विभाग द्वारा सूअर पालकों का संवेदीकरण एवं वेक्टर कन्ट्रोल की व्यवस्था की जायेगी। सुअर बाड़े को मनुष्य की आबादी से दूर करना एवं पशु बाड़ों की स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर पोषाहार का वितरण किया जायेगा। साथ ही अति कुपोषित बच्चों को उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजा जायेगा। संचारी एवं दिमागी बुखार हेतु जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा संचारी रोगो से बचाव एवं रोकथाम का प्रचार-प्रसार रैली, अन्ताक्षरी एवं प्रार्थना सभा में किया जायेगा। साफ-सफाई हेतु बच्चों को जागरूक किया जायेगा। वेक्टर जनित रोगों के संबंध में क्या करें और क्या न करें का प्रचार-प्रसार करवाया जायेगा। दिव्यांगजन विभाग द्वारा जे0ई0/ए0ई0एस0 से विकलांग हुए बच्चों की सूची बनायी जायेगी। विकलांग बच्चों को उपकरण बटवाने का कार्य किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा चूहों एवं छछूंदरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय किये जायेंगे। मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना एवं जमंे पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। उद्यान विभाग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों में एवं विद्यालयों मेें मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी श्री ए0के0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र