छठ घाट पर होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने की तैयारियां पूरी।

 छठ घाट पर होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने की तैयारियां पूरी।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 


सतपुड़ा डेम स्थित छठ पूजा घाट पर इस वर्ष भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाएं करने के लिए नगर पालिका पिछले चार - पांच दिनों से कार्य कर रही है। स्थल पर जरूरी व्यवस्थाओं को शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम रूप दिया गया। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा सामग्री के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे। नगर पालिका परिषद सारनी ने हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा घाट पर विसर्जन की व्यवस्था की है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि छठ पूजा स्थल पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड, आवगमन पहुंच मार्ग,समतलीकरण किया गया है। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था भी की है। प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाया गया है। शासन के निर्देश अनुसार यहां प्रतिमाओं का विसर्जन में किया जाएगा। बारिश के कारण छठ पूजा घाट के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इसकी निकासी कर जरूरी क्षेत्रों में स्टोन डस्ट डलवाई गई । इसके अलावा जेसीबी के जरिए इसे साफ किया गया। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, विनायक बागड़े, सुखदेव बोरहपी एवं समयपाल सुनील सहारे यहां पहुंचे। जरूरी कार्यों को शाम तक पूरा कराया गया। रविवार को सुबह से रात तक यहां विसर्जन किए जाएंगे। पूरे समय यहां नाव, लाइफ जैकेट एवं ट्यूबों के साथ नगर पालिका की ओर से गोताखोर तैनात किए जाएंगे। चूंकि बारिश के कारण डेम का जलस्तर ज्यादा है, इसलिए किसी को भी पानी में उतरने की अनुमति नहीं होगी।