सराय अकिल के आदर्श इंटर कॉलेज में खुला मिशन शक्ति केंद्र

 नारी शक्ति देश को मजबूत बनाने में सक्षम


सराय अकिल के आदर्श इंटर कॉलेज में खुला मिशन शक्ति केंद्र



*नेवादा कौशाम्बी। यत्र नारी पूज्यंते तत्र रमंते देवता यही भारतीय संस्कृति रही है हमारे देश में पूर्व से ही नारियों का सम्मान होता रहा है। यदि वर्तमान समय में समाज नारियों को उनका पूरा अधिकार शिक्षा दें तो देश के पूर्ण विकास मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता है। उक्त बातें खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के तहत आदर्श इंटर कॉलेज में लड़कियों  की सुरक्षा में खोले गए केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कही।



इस मौके पर बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि विजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा संविधान ने देश में नारियों को पुरुष की बराबरी में अधिकार दिलाने के लिए संविधान में कई व्यवस्थाएं की हैं। इस मौके पर बोलते हुए थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और राजनीति क्षेत्र में महिलाओं को आगे करने के लिए भी विभिन्न योजनाओं के जरिए उन्हें मजबूत करने का भी काम किया है। आज प्रदेश सरकार जिस तरह से जगह जगह पर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए नारी शक्ति केंद्र खोल रही है। वह देश में प्रदेश में महिलाओं को उनकी सुरक्षा की अनुभूति कराने के लिए पर्याप्त है। इस मौके पर प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे, प्रधानाध्यापक त्रिवेंद्र नाथ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र