बाड़मेर के जीत को मिला राजस्थान के सबसे युवा सरपंच का राष्ट्रीय रिकॉर्ड नाम,ओएमजी रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने दी बधाई
*बाड़मेर के जीत को मिला राजस्थान के सबसे युवा सरपंच का राष्ट्रीय रिकॉर्ड नाम,ओएमजी रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने दी बधाई*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 09 सितंबर l
बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की सियाई ग्राम पंचायत के युवा सरपंच जीत परमार का नाम विश्व की चौथी बड़ी रिकॉर्ड बुक ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में राजस्थान के सबसे युवा सरपंच के रूप में दर्ज होने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड मिला है l   इस उपलब्धि पर जिले के प्रथम नागरिक बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सरपंच जीत परमार के निवास स्थान पर पहुंचकर मेडल पहनाकर तथा रिकॉर्ड प्रमाण पत्र देकर जीत परमार के राजस्थान का सबसे युवा सरपंच जा रिकॉर्ड बनाने की बधाई दी l इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी  ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह रिकॉर्ड सम्पूर्ण बाड़मेर वासियों के लिए गर्व और गौरव की बात है l उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वूर्ण है, जीत परमार सरपंच होने के साथ साथ एक साहित्यकार भी है l जीत परमार ने अपनी लिखित पुस्तक 'सोनल काव्य संग्रह' जिला प्रमुख को भेंट की l इससे पहले जीत परमार को उपखंड स्तर , पैसिफिक मैनेजमेंट संस्था की ओर से युवा लेखक सम्मान तथा नवामान प्रकाशन की ओर से कलमकार साहित्यकार सम्मान आदि कई सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त हो चुके है l इस अवसर पर सरपंच जीत परमार के पिताजी जानु राम, रामसर सरपंच संघ अध्यक्ष कमल सिंह सोढा़, सवाई राम मेघवाल, हरीश परमार, धर्मेन्द्र वाघेला, शिवम वालसुर, जसवंत पूनड़, मनोज परमार, देवेन्द्र वाघेला, मनोज गोयल, कैलाश डिगलर आदि कई लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जीत परमार ने सियाई ग्राम पंचायत से महज 21 वर्ष 2 माह की आयु में सरपंच निर्वाचित होकर बाड़मेर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे युवा सरपंच बनने का रिकॉर्ड और कीर्तिमान स्थापित किया था l