कौशाम्बी पुलिस का बड़ा खुलासा,प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटे का कराया था अपहरण,आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी की खबरें

*कौशाम्बी पुलिस का बड़ा खुलासा,प्रेमी के साथ मिलकर मां ने ही बेटे का कराया था अपहरण,आरोपी गिरफ्तार
*एसओजी ,इंटेजिलेन्स विंग व थानाध्यक्ष मंझनपुर को मिली बड़ी सफलता,अपहरण किये बच्चे बच्चे को 36 घन्टे के भीतर किया बरामद
*एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के निर्देशन व सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता
*एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

*बहराइच के युवक से महिला का था प्रेम संबंध*दो साल पहले अस्पताल में महिला की प्रेमी से हुई थी मुलाकात।

*मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के पास से मंगलवार को बच्चे का हुआ था अपहरण।
*बता दु की 14 सितम्बर दिन मंगलवार को थाना मंझनपुर अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर कौशाम्बी से 3 वर्षीय बालक साहिल का अपहरण हुआ था।*जिस पर थाना मंझनपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु एसपी कौशाम्बी राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देश पर एसओजी व इंटेजिलेन्स विंग की टीम लगाई गई थी। गौरतलब हो कि 36 घण्टे के भीतर कौशाम्बी एसओजी टीम व इंटेलिजेंस विंग टीम ,और थानाध्यक्ष मंझनपुर को बड़ी सफलता मिली है।

*पुलिस टीम ने मंझनपुर डायट मैदान के पास से गायब हुए बच्चे को 36 घन्टे के भीतर बरामद कर लिया है*बच्चे की माँ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे का अपहरण कराया था।

बता दु की अपहृत बच्चे की माँ का बहराइच जिले के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।महिला की मुलाकात दो साल पहले अस्पताल में बहराइच के युवक के साथ हुई थी।

*एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा व एएसपी समर बहादुर के निर्देशन में मंझनपुर सीओ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाई*और महिला के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को महिला पर ही शक हो गया था।जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला को कर्रा किया और मामले का खुलासा हो गया।

*खुलासे में ज्ञात हुआ कि आरोपी महिला अपने ही पति को बच्चे के अपहरण के आरोप में जेल भेजवाना चाहती थी*और पति के जेल जाने के बाद खुद प्रेमी के साथ रहने की थी योजना बनाई थी।लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता से मामले का खुलासा हो गया।

*मंझनपुर कोतवाली के समदा के पास से बच्चे को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
 
1)देवी प्रसाद पुत्र दशरथ लाल उम्र 40 वर्ष नि0 बगहा थाना मतीपुर जनपद बहराइच .

2)शालू पत्नी जगदीश प्रसाद नि0 किंगनगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट