श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में
 होशंगाबाद  श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री  अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशंगाबाद  वृत्त ब अंतर्गत बाबई एवं बाबई से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया| आबकारी अमले द्वारा ग्राम बागरातवा, सिंहपुर, मानेगांव,  बिजुरी  संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी शराब  जप्त की| 4 घंटे चली कार्यवाही में आबकारी अमले ने 900 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की|  लहान के सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट किया गया | जप्त की गई  सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹80000 है| आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिए गए| 2 प्रकरणों में आरोपी की तलाश जारी है आज की कार्यवाही में आबकारी मुख्यआरक्षक   रामदत्त शर्मा रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा ,धर्मेंद्र बारंगे,  विकास लोखंडे नगर सैनिक मोहन यादव भागवत सिंह  दिनेश गिरी का सराहनीय योगदान रहा| आबकारी विभाग द्वारा और मदिरा के  विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी|