अवैध उत्खनन के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई
अवैध उत्खनन के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई
दो नाव जप्त

होशंगाबाद/ 10 सितम्बर, 2021/जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 सितम्बर शुक्रवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील सिवनी मालवा के ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी में नाव से अवैध उत्खनन करते पाए जाने  पर कार्रवाई कर दो नाव जप्त की गई| 
      जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि  ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी के घाट पर दो नाव से अवैध उत्खनन किया जा   रहा था । दोनों नावको द्वारा 5-5 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर नदी पार सीहोर जिला ले जाने से पहले विभागीय अमले द्वारा उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में नाविक द्वारा बताया गया कि दोनों नाव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज निवासी  रामप्रकाश कुशवाह की है।     
       जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि  दोनों नाव के मोटर इंजन खोलकर  पुलिस थाने शिवपुर के सुपुर्दगी में दी गई | उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
        उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला , खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी चौहान, सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते, आरक्षक हेमंत राय उपस्थित रहे।  कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 सितम्बर शुक्रवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील सिवनी मालवा के ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी में नाव से अवैध उत्खनन करते पाए जाने  पर कार्रवाई कर दो नाव जप्त की गई| 
      जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि  ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी के घाट पर दो नाव से अवैध उत्खनन किया जा   रहा था । दोनों नावको द्वारा 5-5 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर नदी पार सीहोर जिला ले जाने से पहले विभागीय अमले द्वारा उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में नाविक द्वारा बताया गया कि दोनों नाव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज निवासी  रामप्रकाश कुशवाह की है।     
       जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि  दोनों नाव के मोटर इंजन खोलकर  पुलिस थाने शिवपुर के सुपुर्दगी में दी गई | उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला , खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी चौहान, सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते, आरक्षक हेमंत राय उपस्थित रहे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र