अवैध उत्खनन के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई
अवैध उत्खनन के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई
दो नाव जप्त

होशंगाबाद/ 10 सितम्बर, 2021/जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 सितम्बर शुक्रवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील सिवनी मालवा के ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी में नाव से अवैध उत्खनन करते पाए जाने  पर कार्रवाई कर दो नाव जप्त की गई| 
      जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि  ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी के घाट पर दो नाव से अवैध उत्खनन किया जा   रहा था । दोनों नावको द्वारा 5-5 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर नदी पार सीहोर जिला ले जाने से पहले विभागीय अमले द्वारा उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में नाविक द्वारा बताया गया कि दोनों नाव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज निवासी  रामप्रकाश कुशवाह की है।     
       जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि  दोनों नाव के मोटर इंजन खोलकर  पुलिस थाने शिवपुर के सुपुर्दगी में दी गई | उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
        उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला , खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी चौहान, सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते, आरक्षक हेमंत राय उपस्थित रहे।  कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 10 सितम्बर शुक्रवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील सिवनी मालवा के ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी में नाव से अवैध उत्खनन करते पाए जाने  पर कार्रवाई कर दो नाव जप्त की गई| 
      जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि  ग्राम डीमांवर में नर्मदा नदी के घाट पर दो नाव से अवैध उत्खनन किया जा   रहा था । दोनों नावको द्वारा 5-5 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर नदी पार सीहोर जिला ले जाने से पहले विभागीय अमले द्वारा उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में नाविक द्वारा बताया गया कि दोनों नाव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज निवासी  रामप्रकाश कुशवाह की है।     
       जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि  दोनों नाव के मोटर इंजन खोलकर  पुलिस थाने शिवपुर के सुपुर्दगी में दी गई | उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला , खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी चौहान, सर्वेयर कृष्णकांत परस्ते, आरक्षक हेमंत राय उपस्थित रहे।