सेवा समर्पण अभियान में दिव्यांगों को बांटे उपकरण।

 सेवा समर्पण अभियान में दिव्यांगों को बांटे उपकरण।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा संचालित सेवा ही समर्पण कार्यक्रम की श्रृंखला में सोमवार को मण्डल कार्यालय में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गए। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे, जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे एवं भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने दिव्यांग जनों को ट्रासायकिल, व्हील चेयर, वाकर, बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, पूर्व जिला मंत्री रंजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे, ग्रामीण मण्डल प्रभारी प्रशांत गावंडे, सारनी सह प्रभारी समीर मसीद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ पण्डागरे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने दीनदयाल जी के अंत्योदय के सपनो को साकार करके दिखाया है। गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं बनाकर सच्चे अर्थों में अंत्योदय को सार्थक किया है। जिपं अध्यक्ष नरेश फाटे ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण की योजनाएं बनाई है।

भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन लाखों कार्यकर्ता सेवा और समर्पण के रूप मना रहे हैं। आज दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण कर सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ किया गया है। कार्यक्रम में दिव्यांग नागरिक दिनेश सन्तापे, कमला साहू, नसरुद्दीन, इमरती कुदरे, दरबारी लाल को उपकरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री किशोर वरदे, उपाध्यक्ष, शिबू सिंह, रवि देशमुख, रेवा शंकर मागरदे, मोनू साहू,मण्डल मंत्री विनय मदने, रमेश खवसे, राजकुमार नागले, प्रकाश डेहरिया, बाबू सिंह, योगेश वरदे,वीरू सोनारे, सतीश चौरे, ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ता दीपक सिनॉटिया, रूपेश सिनॉटिया, परशु मर्सकोले, ललित यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन समीर मसीद एवं आभार  प्रदर्शन महिला नेत्री सुनन्दा पाटिल ने किया।

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र