इटारसी 3 सितम्वर को सभी कांग्रेस पार्टी के नेता गण एम.एस.रघुवशी एस.डी.एम. महोदय के पास पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने इटारसी के आसपास 2 विधानसभा क्षैत्र के नागरिक निवासरत है सिवनी बनापुरा, सोहागपुर विधानसभा केसला,सुकतवा। सोहागपुर से अनेक वर्षों से दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए दूरदराज इलाकों से जिला चिकित्सालय होशंगाबाद पर लेकर जाते हैं। इटारसी नगर पालिका मे 34 वार्ड आते है जिसमे अनेक दिव्यांग निवासरत है। हम सभी कांग्रेस जनों का शासन प्रशासन से यह मांग है कि इटारसी शासकीय अस्पताल में एक दिन सुनिश्चित कर करें ताकि दिव्यांगों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। जिससे शासकीय सुविधा (पेंशन)उन्हें समय पर प्राप्त हो। 2-लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से मुलाकात करने के लिए युवक कांग्रेस एनएसयूआई एवं कांग्रेस जनों जनहित सम्बन्धित कुछ बिंदुओं को पर ध्यान आकर्षित कराने के लिए ज्ञापन देने हेतु प्रयास किया जिस पर पुलिस प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्ञापन देने से रोका गया। लोकतांत्रिक तरीके से जनता की समस्याओं को लेकर मंत्री मुख्यमंत्री जी ज्ञापन देने की परंपरा है जिस पुलिस अलोकतांत्रिक तरीके से बलपूर्वक दबाने का प्रयास करती है जो न्यायोचित नहीं है। भविष्य मे पुर्नवर्ती होने पर में जिला स्तर पर कांग्रेस जन बडा आंदोलन करेगी अवध पाण्डेय मयूर जायसवाल प्रदेश सचिव युवा कांग्रेसज ने बताया कि अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री विजय दुबे काकू भाई जी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुफैजा वोहरा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पृथ्वी रघुवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन झलिया, वरिष्ठ कांग्रेसी अजय शुक्ला जी, वरिष्ठ अधिवक्ता पारस जैन, प्रतीक मालवीय एनएसयूआई प्रदेश सचिव, मयंक चौरे एनएसयूआई नगर अध्यक्ष,नरेश चौहान इरशाद अहमद सिद्दीकी (पूर्व पार्षद) सजल जायसवाल ,गौरव चौधरी (गोल्डी) शशांक बैस (गोल्डी) प्रणय मिश्रा, अनूप गाचलें, आई टी सेल नगर अध्यक्ष संजय वर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनू बकोरिया, संजय ठाकुर, शेख शबनम, दिलीप गोस्वामी, कन्हैयालाल बामने, नंदकिशोर शर्मा ,केशव शर्मा, विजय अग्रवाल, मनीष चौधरी, सचिन तिवारी, फारूक खान, पंकज राजपूत, सुमित पांडे, अरमान छाबड़ा, युवराज चौधरी, शैलेंद्र चौरे, हैप्पी चौधरी, विवेक चौहान, इमरान खान गोलंदाज,अवध पांडे बड़ी तादाद में कांग्रेस कमेटी पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।
कांग्रेस बनेगी दिव्यांगों की आवाज कलेक्टर महोदय के नाम का ज्ञापन एस.डी. एम.इटारसी को दिया