संगठन की मजबूती व आगामी गतिविधियों के लिए मासिक बैठक का हुआ आयोजन
संगठन की मजबूती व आगामी गतिविधियों के लिए मासिक बैठक का हुआ आयोजन
चंडीगढ़, (जयबीर राणा थंबड़)। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उत्तर भारत की मासिक बैठक का आयोजन पंजाब प्रदेश व्यापार अध्यक्ष श्री जसपाल राणा जी ने मोहाली में किया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव चौहान व राष्ट्रीय मीडिया सचिव श्री जसवंत राणा जी ने किया सहअध्यक्षता में ठाकुर वीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय सचिव श्री कुलदीप सिंह तवंर राष्ट्रीय महासचिव विशेष रुप से उपस्थित रहे जैसा कि पिछली मासिक सभा में सर्वसम्मति से सहमति हुई थी की महासभा की हर महीने एक मासिक मीटिंग की जाएगी जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री फतेह सिंह चौहान जी ने किया इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा महासभा का विस्तार व मजबूतीकरण सामाजिक व राजनीतिक विषय पर पदाधिकारियों के विचार लिए गए इस मीटिंग में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों ने यह फैसले लिए मंच का संचालन श्री जनार्दन ठाकुर ने किया

संगठन -सभी ने मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया ताकि  संगठित होकर हम समाज की बात को सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर रख सकें
 
शिक्षा -बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया कि उनको समय के अनुसार पढ़ाई कराई जाए ताकि जिसकी जरूरत है उसी विषय पर ध्यान दिया जाए

आरक्षण के मुद्दे पर जातिगत ना होकर आर्थिक मुद्दे पर दी जाए स्वर्ण आयोग का गठन इसके लिए श्री जसवंत राणा राष्ट्रीय मीडिया सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्य की कमेटी बनाई जाए जोकि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले

सामाजिक -क्षत्रिय हमेशा 36 बिरादरी की बात करते हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं लेकिन अगर कोई हमारे पूर्वजों वाह इतिहास में छेड़खानी करेगा तो उसका हम और जोर से विरोध करेंगे और बहिष्कार करेंगे

राजनीतिक- क्षत्रिय समाज किसी एक पार्टी से नहीं बंधा हुआ जो  जो पार्टी हमारे हितों का ख्याल करेगी समाज उसी के साथ होगा

महिला सशक्तिकरण आज के समय के अनुसार सभी से अनुरोध किया गया की आने  वाली  मीटिंग मे महिलाओं को भी साथ लाया जाए
सभा में इन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया

अंत में सभा के आयोजक श्री जसपाल राणा जी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ व श्री संजीव चौहान राष्ट्रीय संगठन सचिव ने सभी पदाधिकारियों वाह प्रेस बंधुओं का धन्यवाद किया जिन्होंने थोड़े से समय में आकर अपना कीमती समय दिया।

इस मौके पर वीर कर्ण सिंह, कुलदीप चंदेल, रणबीर राणा, सुरेंद्र सिंह, प्रितपाल सिंह, विनोद राणा थंबड़, जयबीर राणा थंबड़, आनंद राणा बाता ,अजित सिंह आदि मौजूद रहे।