ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स से होने वाली धोखाधड़ी से रहे सावधान-
ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स से होने वाली धोखाधड़ी से रहे सावधान- विनोद कुमार


पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने आमजन को ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के इस्तेमाल से होने वाली धोखाधड़ी से किया सावधान


चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा है कि ऑनलाइन गेम्स की व्यक्ति को आदत हो जाती है और नागरिक बड़ी मात्रा में समय को बर्बाद करते हैं। ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमिंग चैट में ये भी हो सकता है कि आप किसी सहकर्मी को धमकाने, अपमानित करने या परेशान करने के लिए कंप्यूटर डिवाइस का उपयोग करे। इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग में धोखा-धडी करने का एक नया चलन देखा गया है। जिसमे जालसाज ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से धोखाधड़ी करते है। ऑनलाइन गेम्स में धन हानि का जोखिम बहुत अधिक होता है। कुछ ऑनलाइन गेम कुछ सामग्री आपको मुफ्त में देते है हालाकि पूर्ण गेम सुविधाओ, कार्यों और पहुंच के लिए भुगतान की आवश्यकता होती है। कुछ मामलों में इन खेलों के लिए उपयोगकर्ता को अपनी गेमिंग प्रोफाइल में एक क्रेडिट कार्ड संलग्न करने की आवश्यकता होती है और उपयोगकर्ता से ऑनलाइन गेम के दौरान नई वस्तुओ और सेवाओं के लिए उनके कार्ड से संचालित रूप से शुल्क लिया जाता है। जालसाज नाम मात्र के सत्यापन के साथ विभिन्न ऑनलाइन गेम पर पंजीकरण करते है क्योंकि इससे लाभार्थी के खाते का पता लगाना मुश्किल होता है। ये ऑनलाइन गेमिंग ऐप अपने वॉलेट से बैंक खातों में होने वाले हर एक पैसे ट्रांसफर के लिए पैसे वसूल कर राजस्व कमाता है और एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है। 
ऐसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म कार्ड लेनदेन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और पेमेंट गेटवे जैसे रेजर पे, बिल डेस्क आदि के माध्यम से पेमेंट स्वीकार करते है। प्राय देखा गया है कि इनमे से अधिकतर ऑनलाइन गेमिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते। इन ऐप्स को इंस्टाल करने के लिए उनकी वेबसाइट पर एक apk फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है। जालसाज इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल एक वॉलेट के रूप में करते है और फिर अपने मनचाहे बैंक खाते से पैसे निकाल लेते है। जालसाजों के लिए ऑनलाइन गेमिंग एप्स वॉलेट का उपयोग करना आसान होता है क्योंकि वाणिज्यिक बैंकों में कई खाते खोलना मुश्किल होता है। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वह खुद और अपने बच्चों को ऐसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप के वॉलेट में अपना पैसा डालने से बचे, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के वॉलेट धोखेबाज के लिए एक आसान लक्ष्य होता हैं जिससे इसमें धोखाधडी की संभावना अधिक होती है। अगर किसी भी नागरिक के साथ ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधडी हो जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसी किसी भी घटना की जानकारी cybercrime.gov.in पर दें और सुरक्षा युक्तियों के बारे में अधिक जानकारी हेतु के लिए ट्विटर पर @CyberDost का अनुसरण करें।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा