तीन महीने बाद एक अक्टूबर से फिर खुलेंगे टाइगर रिजर्व
तीन महीने बाद एक अक्टूबर से फिर खुलेंगे टाइगर रिजर्व
पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए 46 पर्यटकों ने ऑनलाइन की है बुकिंग

भोपाल

मध्य प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व तीन महीने बाद एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। इसे देखते हुए पार्कों ने मंगलवार से बुकिंग शुरू कर दी है और पहले ही दिन 3235 पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग करा ली है। हालात यह हैं कि 15 अक्टूबर (दशहरा) पर्व के आसपास के कार्यालयीन दिवसों के सभी स्लॉट बुक हो गए हैं

प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे तक कान्हा टाइगर रिजर्व के लिए 1239, बाधवगढ़ के लिए 1115, पेंच के लिए 737, सतपुड़ा के लिए 93, पन्ना के लिए 46 और संजय टाइगर रिजर्व के लिए पांच पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है। उन्होंने बताया कि इन सभी नेशनल पार्क में अभी तक 3235 लोगों ने बुकिंग करा ली है। उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में एक जुलाई से तीन महीने के लिए पार्क बंद कर दिए जाते हैं।