पूर्व में भारत वृहद भारत था जिसे हमें अब फिर से वृहद भारत बनाना है। जिसमें आतंकवाद और भ्रष्टाचार की कोई जगह ना हो। माहौल जिसके पक्ष में होता है काफिला उसके साथ जुड जाता है। बुद्धिजीवियों का फर्ज समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर कर नई दिशा एवं दशा देने का कार्य होता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेने आए प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मध्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कही।
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं मां भारती के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा बुद्धिजीवियों का कार्य समाज को शिक्षित कर नई दिशा एवं दशा देना है। पिछली सरकारें समाज को दिशा देने में नाकामयाब रही है। पूर्व में केवल लूट-खसौट होती थी वही अब विकास की बातें हो रही है। भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी न होकर विचारों की पार्टी है। जहां व्यक्ति विशेष की बातों को प्रमुखता न देकर पार्टी के द्वारा निर्धारित विचारों को ही प्राथमिकता दी जाती है। प्रबुद्धजनों से आग्रह करते हुए कहा की पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम प्रबुद्ध जनों एवं कार्यकर्ताओं को करना है। सम्मेलन में जसराना की ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने मौजूद प्रबुद्घजनों को शॉल उडाकर सम्मानित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता सेवानिवृत अध्यापक साहब सिंह चौहान एवं संचालन राजीव चौहान ने किया। सम्मेलन में प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद डा. चंद्रसैन जादौंन, जिला पंचायत सदस्य ई. राजीव कुमार राजपूत, विधानसभा प्रभारी राहुल राठौर, एलडीबी अध्यक्ष नीलकमल यादव, मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह लोधी, अमलेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री राजीव गुप्ता, ओमेंद्र बघेल, मुनेंद्र चौहान, एके शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत