विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बेलवा पैकान में नवनिर्मित स्कूल का किया लोकार्पण

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बेलवा पैकान में नवनिर्मित स्कूल का किया लोकार्पण
उत्कृष्ट शिक्षा का केन्द्र बनेगा बेलवा पैकान स्कूल


रीवा | 
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बेलवा पैकान ग्राम में नवनिर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 56.12 लाख रूपये की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया गया है। स्कूल भवन का निर्माण हो जाने पर छात्रों को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक स्थान मिला है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर स्कूल भवनों में बाउंड्रीबाल का निर्माण, स्कूल तक पहुंच मार्ग का निर्माण जिला पंचायत में प्रस्ताव पास कराकर करने के लिये कहा।
    उन्होंने कहा कि पूर्व में मनगवां क्षेत्र शिक्षा वे मामले में पिछड़ा था, यहां स्कूल एवं स्कूल भवनों की कमी थी। छात्रों को अध्ययन करने के लिये 12 कि.मी. पैदल चलना पड़ता था। मैने विधायक बनते ही बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से रिकार्ड संख्या में माध्यमिक स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल स्वीकृत कराये तथा इनको प्रारंभ कराया। बेलवा पैकान में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण हो जाने पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाये और छात्रों का चहुमुखी विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ उनका कौशल उन्नयन किया जाये ताकि छात्रों को शिक्षा के उपरांत रोजगार प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में मनगवां में तहसील नहीं थी। ग्रामीणों को अपने राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिये मऊगंज जाना पड़ता था। पूर्व में सभी तहसील मुख्यालय खोलने का आश्वासन देते थे। जैसे ही मैं विधायक बना मनगवां को तहसील मुख्यालय बनवाया अब ग्रामीणों के राजस्व प्रकरण यही निराकृत हो जाता है। विधायक पचूंलाल प्रजापति ने कहा कि हायर सेकेण्डरी स्कूल का निर्माण पूर्ण हो जाने पर शिक्षा की सुविधा प्राप्त होगी।
    इस अवसर पर रामनरेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्यय, पुष्पेन्द्र गौतम, अखिलेश पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।