किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान पर अनाज मंडी तथा बाजार बंद रहे।
किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान पर अनाज मंडी तथा बाजार बंद रहे।
बाजारों में किसान संघ तथा अनाज मंडी में आढ़ती संघ ने रोष प्रदर्शन किया।
बराड़ा, 27 सितंबर(जयबीर राणा थंबड़)
संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर आज कस्बा के सभी प्रमुख बाजार सहित अनाज मंडी पूर्ण रुप से बंद रहेl तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संघ को आज विभिन्न राजनीतिक विपक्षी दलों के साथ-साथ सर्व कर्मचारी संघ ने भी समर्थन देने का ऐलान कियाl बंद के चलते स्थानीय बाजारों में दिन भर वीरानी पसरी रही ।वहीं दुकानदार शाम तथा ग्राहकों के इंतजार में इधर- उधर खड़े रहकर अपना समय काटते नजर आए इसके अतिरिक्त बराड़ा -शाहबाद , बराड़ा सढौरा , साहा चौक, मुलाना के हेमा माजरा ,अंबाला- यमुनानगर मार्ग पर जगह -जगह किसानों ने जाम लगाया। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ ।परंतु किसानों ने एंबुलेंस, परीक्षार्थियों तथा आपातकालीन सेवाओं के वाहनों तथा कर्मचारियों को रास्ता देकर मानवीय धर्म भी निभाया ।कस्बा की अनाज मंडी में प्रधान कवरजीत सिंह विर्क की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर किसान आढती का परंपरागत अटूट रिश्ता बताते हुए किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े होने की घोषणा की ।वहीं सरकार से तीन कृषि कानूनो को रद्द करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सरदार कवरजीत सिंह विर्क, प्रिंस वधवा, ललित गोयल, साहिल खेत्रपाल, कुणाल अग्रवाल, गुलाब सिंह, दिलबाग सिंह ,कैलाश नंबरदारृ ,अमरपाल बजाज सहित अन्य किसान नेता एवं संघ के पदाधिकारी व भारी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र