*• पैसों के लेन-देन को लेकर दोस्त की हत्या करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*
*• आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ,आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किये गये 03मोबाइल , मृतक का 01 मोबाइल एवं मृतक के कमरे से गायब खून लगे मृतक के 02 कम्बल, 01 रजाई, 01 चद्दर जप्त*
*राम बिहारी गोस्वामी पन्ना*
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लूट चोरी अपहरण हत्या जैसी गंभीर वारदातें अपराधी कर जरूर देते हैं। मगर पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा की सूझबूझ से अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं। ऐसा ही मामला शाहनगर में अपहरण के बाद 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी शाहनगर थाना पुलिस एवं पन्ना जिले की पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक की गई थी साथ अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाकर उपचार हेतु कटनी में भर्ती कराया गया। इसके बाद सतना जिले में चार चार जगह चेन लूटने की वारदात आरोपी करने के बाद सफलतापूर्वक फरार हो चुके थे । मगर जैसे ही पन्ना शहर में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया पन्ना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चेन लुटेरों को सतना से गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर जो सतना पुलिस चार 4 जगह वारदात घटित होने के बाद भी अपराधियों को तो नहीं पकड़ पाई , मगर जैसे ही उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की पन्ना जिले की पुलिस ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अंतर राज्य गिरोह को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर ली है। सतना पुलिस ने बिना विलंब किए पन्ना पुलिस के वाहनों से झूमा झपटी करके अपराधियों को उतारकर अपने वाहनों में बैठा कर ले गए और झूठी वाहवाही लूट ली गई। जिसका वीडियो वायरल होने पर सतना पुलिस की हर जगह निंदा की गई है। इसके साथ ही दर्जनों चोरियों की वारदातों से पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के प्रयासों से पर्दाफाश किया गया है।
हाल ही में 6 सितंबर 2021 को कमताना निवासी पंकज डिमहां का कपटी मित्र सुखदीप पटेल द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या करके शव को जंगल में फेंक दिया गया था और बड़े ही शातिर अंदाज से आरोपी सुखदीप पटेल एवं उनके दो अन्य साथियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर पन्ना शहर के आसपास ही घूम रहे थे।
दिनांक 9 सितंबर को जब परिजनों द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में मृत युवक पंकज की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई। तभी थाना कोतवाली नगर निरीक्षक अरुण सोनी द्वारा घटना की जानकारी पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को दी गई। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा घटना को बड़े ही गंभीरता से लिया गया और गायब हुए युवक के संबंध में पन्ना शहर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिससे जानकारी प्राप्त हुई थी गुमशुदा व्यक्ति पंकज अंतिम समय भी पन्ना शहर के कई जगहों पर भ्रमण किया है। इसके उपरांत पन्ना से बाहर नहीं गया है। पन्ना पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता तब प्राप्त हुई जब गुमशुदा व्यक्ति पन्ना शहर के किसी भी गली मोहल्ले में नहीं निकला और उसके एटीएम से तथा फोन पर से पैसों का लेन देन किया गया। जिसमें बारीकी से जांच करने पर पंकज के साथ 24 घंटे रहने वाले उनका मित्र सुखदीप पटेल के द्वारा उक्त राशि का आहरण करना पाया गया। पन्ना पुलिस ने बिना कोई विलंब किए सुखदीव पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जब पुलिसिया अंदाज पर पूछताछ की गई तब आरोपी सुखदीप पटेल द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ हत्या करने की वारदात को स्वीकार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपी सुखदीप पटेल के बताए अनुसार जंगल से पंकज के शव को क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। हत्या में प्रयुक्त की गई सामग्री को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। उक्त अंधे हत्याकांड की गुत्थी सूचना मिलने के 48 घंटे बाद ही पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा सुलझाई गई है। जिसकी चारों तरफ सराहना की जा रही है। पन्ना जिले में अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो मगर पन्ना पुलिस अधीक्षक की सूझबूझ के आगे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं।
नव युवक की हत्या कांड की गुत्थी का पर्दाफाश करने के उपरांत पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने बताया कि दिनाँक 09/09/2021 को फरियादी ने थाना कोतवाली पन्ना में आकर रिपोर्ट किया कि मेरा छोटा भाई *नाम पता मृतक -* पंकज पिता बलराम डिम्हा उम्र 24 वर्ष निवासी कमताना थाना अमानगंज जिला पन्ना हॉल बर्फ फैक्टरी के पीछे मोनू गुप्ता का मकान सतना बैरियल पन्ना
में किराये के मकान में रहता था जो दिनांक 06 सितंबर 2021 दिन सोमवार को शाम करीब 06.00 बजे से कहीं गायब है। पिछले 02 दिन से फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बारे में मैनें अपने परिवार के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारी में फोन लगाकर पता किया जो कोई पता नही चला तो मैने उसके किराये के कमरा मे जाकर देखा तो कमरे में ताला लगा मिला । आस पास किराये से रहने वाले लोगो से भी पूँछा, तो उनके द्वारा बताया गया कि वह पिछले दो-तीन दिन से कमरा नही आया और फोन लगाने पर फोन नहीं उठा रहा है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में गुमने की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 80/21 कायम किया जाकर जाँच में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी द्वारा घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को बताई गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अनु0अधि0 पुलिस पन्ना बहादुर सिंह बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरूण सोनी के नेतृत्व में मामले की जाँच हेतु 01 पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को शामिल किया जाकर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं पन्ना शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के माध्यम से फुटेज देखे गये। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बैंक खाता की जानकारी निकलवाये जाने पर पता चला कि घटना के बाद भी गुमशुदा व्यक्ति के बैंक खाता से पन्ना स्थित अलग-अलग ए.टी.एम. बूथों एवं मोबाइल वॉलेट से पैसो का लेन-देन हुआ है। उक्त लेन-देन के बारे में पुलिस द्वारा पता किया गया तो जानकारी मिली कि गुमशुदा व्यक्ति के 01 करीबी दोस्त सुखदीप पटेल को गुमशुदा व्यक्ति के बैंकिंग के सभी गोपनीय पासवर्ड एवं ए.टी.एम. कार्ड का पिन पता था। पूर्व में भी गुमशुदा व्यक्ति के पैसो को ए.टी.एम. से यही दोस्त निकालता था। बैकिंग जानकारी एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति (गुमशुदा का करीबी दोस्त) सुखदीप पटेल को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। जिसके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा व्यक्ति मेरा काफी अच्छा दोस्त था। जिसके कमरा में मेरा आना जाना था एवं उससे मेरा पैसों का लेनदेन था। पूर्व में करीब 02 माह पहले मैने अपने 01 अन्य दोस्त को जरूरत पड़ने पर गुमशुदा व्यक्ति से उधार 20 हजार रूपये लेकर दिये थे। इसके बाद अभी करीब 20 दिन पहले मैनें फिर से अपने भतीजे की फीस जमा करने के लिये गुमशुदा व्यक्ति से 17 हजार रूपये उधाऱ लिये थे। इस बात को लेकर गुमशुदा व्यक्ति शराब पीकर मुझे गाली-गलौज करता था इस बात को लेकर मैनें 06/09/21 को अपने 02 दोस्तो को फोन करके पन्ना बुलाया जिन्हे रात में होटल में रूकवाकर 06-07/09/21 की दरम्यानी रात दोनो दोस्तो अभिषेक सिंह यादव एवं विपिन पांडेय को लेकर मैं मोटरसाइकिल से गुमशुदा व्यक्ति के कमरा गया तो देखा वह सो रहा था तो मैने 315 बोर के कट्टा से उसकी कनपटी में फायर कर दिया। जिससे वो मौके पर ही खत्म हो गया । मृतक के सिर से खून निकल रहा था उसे रोकने के लिये मैने कमरे में रखे चद्दर से मृतक का सिर बाँध दिया। उसके बाद मैनें अपने दोस्त के साथ मिलकर मृतक को उसके कमरे में रखी रजाई, कम्बल एवं चद्दर में लपेट कर मोटर साइकिल में रखकर अमझिरिया के जंगल में फेंक दिया है एवं मृतक का मोबाइल और ए.टी.एम. कार्ड मैनें अपने जेब में रख लिया था। इसके बाद मैनें मृतक पंकज के ए.टी.एम. से पैसा निकाले एवं मोबाइल में बने गूगल पे वॉलेट के माध्यम से भी लेनदेने करके मृतक का बैंक खाता खाली कर दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिये मैनें गूगल पे हिस्ट्री में मृतक द्वारा किये गये पुराने लेन-देन में फिर से बिना किसी कारण के पैसों का ट्रान्जेक्शन कर दिया । इसके बाद मैनें मृतक का मोबाइल साइंस कॉलेज के पास एवं ए.टी.एम. कार्ड भी तोड़कर मैनें नाली में फेक दिया । पुलिस टीम द्वारा संदेही के बताये अनुसार अमझिरिया जंगल से मृतक के शव को बरामद किया गया । मृतक के शव को पी.एम. हेतु पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल पन्ना लाया गया एवं आरोपियों 1. सुखदीप पिता राजेश कुमार पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम महराजपुर पोस्ट कठवरिया थाना सलेहा, 2. अभिषेक पिता देव सिंह यादव उम्र 19 वर्ष निवासी देवेन्द्रनगर , 3. विपिन पाण्डेय पिता राजेन्द्र पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी छोटा मुटवा थाना सिंहपुर जिला सतना के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में हत्या का अप.क्र. 817/21 कायम किया गया। आरोपी के बताये अनुसार मामले के 02 अन्य आरोपियों को उनके घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर मेमोरेण्डम कथन लेख कर आरोपी के बताये अनुसार मृतक का मोबाइल साइंस कॉलेज के पास से बरामद किया जाकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया जा रहा है ।
*जप्त सामग्री -*
घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटरसाइकिल , आरोपियों के 03 मोबाइल, मृतक का 01 मोबाइल, मृतक के खून से लथपथ मृतक की रजाई, कम्बल एवं चद्दर ।
*इनका रहा सराहनीय योगदान -*
घटना का खुलासा करने में पन्ना कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, उप निरीक्षक, ईश्वर सिंह, राहुल यादव, उनि सरिता तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिह, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार ,राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत ,राहुल पाण्डेय, थाना कोतवाली पन्ना से प्र.आर.अरुण अहिरवार, कमलेश शर्मा, आरक्षक बीरेन्द्र अहिरवार, राजीव मिश्रा, महेन्द्र चढ़ार, प्रदीप पाण्डेय, दीपप्रकाश, शिशुपाल, शिवकुमार मीणा चालक प्र.आर. मुन्ना कोल आर. रविप्रकाश खरे, महिला आर. दीक्षा यादव एवं सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम से उनि प्रमोद जाटव, आर. कुलदीप शुक्ला, निरंजन त्रिफला, विपिन पाण्डेय और राहुल द्विवेदी व थाना देवेन्द्रनगर से उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर सउनि मान सिंह आरक्षक दिलीप शर्मा, सत्यवीर का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा न्यूज़ रिपोर्टर