बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
रविवार से ठेकेदार ने वार्ड 24, 25 में बिजली व्यवस्था के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया। जिससे वार्ड के लोगो में हर्ष व्याप्त है। वार्ड के रवि बारंगे, कार्तिक, कृष्णा, राहुल, अजय राणे, बबलू और रवि यादव ने बताया कि
बिजली के लिए वार्डवासियों ने कई बार धरना और उग्र आंदोलन तक किया। जिला कलेक्टर, विधायक एवं सीएमओ को भी लिखित आवेदन देकर बिजली समस्या से अवगत कराया तब कहीं जाकर बिजली की व्यवस्था हो रही है। बिजली सुचारू रूप से आना ही वार्ड वासियों का मकसद था क्योंकि बिजली के ना होने से होने वाली गंभीर समस्या वर्षों से थी। लेकिन अब उम्मीद की किरण नजर आने लगी लेकिन आज भी 24 और 25 वार्ड वासियों के कई घरों में बिजली नहीं होने से आपत्ति आज भी कुछ महीनों के लिए बनी हुई है। अधिकारियों से कई बार निवेदन करने के बाद भी वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाना दुर्भाग्य का कारण बना हुआ है फिर भी वार्ड वासियों की समस्याओं से निजात आज भी नहीं हो पाई। कुछ अधिकारियों का कहना है कि अभी एक-दो महीना जब तक बिजली की पूर्ण रूप से खंबे खडे कर बिजली के तार फैलाकर और ट्रांसफार्मर लगाकर तैयार होने में कम से कम देड़ से दो माह लगेगा। लेकिन तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का ना होना वार्ड के लोगो के लिए चिंताजनक है। वही वार्डवासियो का कहना है की सालों से तो बिजली नहीं थी और वेकोलि की बिजली का उपयोग करते आए है। अब और 2 महीना किसी तरह गुजार लेगे। 24 और 25 के लोगों का कंधे से कंधा मिलाने वाले सभी लोग साथ मिलकर आंदोलन और उच्च अधिकारियों से बात कर बारबार निवेदन करने के बाद उनकी सलाह और सहमति से यह बिजली का सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ हुआ।