22 सितम्बर को जिले में 97 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण

 22 सितम्बर को जिले में 97 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण 



 10 केन्द्रों में कोवेक्सीन, 87 केन्द्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी 



जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान सतत जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार 22 सितम्बर को जिले में 97 केंद्रों पर नागरिकों के टीकाकरण का कार्य किया जायेगा, जिनमें 10 केन्द्रों में कोवेक्सीन ,87 केन्द्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी। 

 कोवैक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली,इटारसी नगर के अंतर्गत

 सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत नगर टैगोर स्कूल बनखेड़ी, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत 

गाँधी शाला पिपरिया,सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी, मालवा ,स्कूल भवन ढेकना, उप स्वास्थ्य केंद्र तिलिआंवली,बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, नागरिकों को कोवैक्सीन के प्रथम व सेकेंड और लगाए जाएंगे।

       कोविशिल्ड के प्रथम व सेकंड डोज़ होशंगाबाद नगर के अंतर्गत  हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास , शासकीय माध्यमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया होशंगाबाद, मोबाइल टीम सतरस्ता होशंगाबाद ,,एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, एसएनजी स्कूल  होशंगाबाद में लगाएं जायेंगे।

        डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सावलखेड़ा, कांदराखेड़ी,गुनोरा ,रोहना, रायपुर, पांजरकला, रामपुर, भीलाखेड़ी, मेहरागांव  में टीकाकरण किया जाएगा।

      बाबई ब्लाक के अंतर्गत  अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई , पंचायत भवन गुर्जरवाडा , पंचायत भवन बहारपुर, पंचायत भवन बुधनी,पंचायत भवन गनेरा,पंचायत भवन झालोन, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कला, एपंचायत भवन सांगाखेड़ा खुर्द पंचायत भवन आरी,पंचायत भवन नयाखेड़ा, पंचायत भवन आंखमऊ,मानगांव, पवारखेड़ा खुर्द, डूडीया में टीकाकरण किया जाएगा।

      इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला, हयात केयर सेंटर आवाम नगर इटारसी   में टीकाकरण किया जाएगा।

     केसला ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र चीपखेड़ा पुरानाजामुनडोल,  उप स्वास्थ्य केंद्र जमानी  तीखड़  ललवानी, अमाड़ा बाबई खुर्द , उप स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ , उप स्वास्थ्य केंद्र साधपुरा चांदाकिया खोहरा,  उप स्वास्थ्य केंद्र  कोटमीरैयत सिलवानी कोटमीमाल,  उप स्वास्थ्य केंद्र  दौड़ी झुनकर,  उप स्वास्थ्य केंद्र  मोरपानी  मानदिखोह गोमतीपुर मरयारपुरा  में टीकाकरण किया जाएगा।

       बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी मे,स्कूल भवन बनियाखेड़ी केसला,  स्वास्थ्य केंद्र उमरधा, स्कूलभवन महुआखेड़ा,कला  आमगांव , जमुनियारणधीर ,स्कूल भवन रहटवाड़ा  नगवाड़ा, स्कूल भवन  कामती मुरगीढाना, स्कूल भवन जासरवानी  चारगांव  खामखेड़ी, स्कूल भवन पुरैनाकला ,स्कूल भवन रिछेड़ा कपूरी,स्कूल भवन  जूनावानी ढाना, स्कूल भवन  हनोतिया  महाराजगंज  में टीकाकरण किया जाएगा।

     पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया , स्कूल भवन महलवाड़ा , पंचायत भवन बीजनवाड़ा , स्कूल भवन सिवनी, स्कूल भवन माथनी,स्कूल भवन पचलावरा, आरएनए स्कूल पिपरिया,केंट स्कूल पचमढ़ी, स्कूल भवन मुड़ियाखेड़ा, कन्हवार ,खापरखेड़ा, अनहोनी, कुर्सीखापा ,लांझी सर्रा राईखेड़ी, हथवांश, सिलारी ,मोहगांव, बिंदाखेड़ा, सेमरीरणधीर ,ठूँठा दहलवाड़ा ,पनारी, मोकलवाड़ा सिंगोड़ी में टीकाकरण किया जाएगा।

     सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत सेंटर हेल्थ वैलनेस सेंटर रानी पिपरिया, माछा, चंदेरी,खिड़ियामंदिर ,भोंखेड़ी कला ,नयाखेड़ा ,बांसखापा बारंगी गुरमखेड़ी ,ईसरपुर  में टीकाकरण किया जाएगा।

     सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा ,  स्कूल भवन दतवासा  भिलाड़ियाकला,स्कूल भवन हिरणखेड़ा नन्दरवाड़ा भीलटदेव,  स्कूल भवन झकलाय बाबरी अर्चनागांव, स्कूल भवन जीरावेह भरलाय, स्कूल भवन घाना अमलाडा कला में इस प्रकार सभी केंद्रों  नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

      उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे  टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगाए जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः  प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।