कोविड -19 टीकाकरण को शतप्रतिशत करने जमीनी स्तर तक जाएगा प्रशासन,
डिप्टी कलेक्टर ने ली नगर पालिका में बैठक।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में मंगलवार 21 सितंबर को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण को 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रशासन जमीनी स्तर तक जाएगा । मामीण क्षेत्रों में जहां भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। नपा के सभा कक्ष में मंगलवार दोपहर बाद हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती , उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा , विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, स्वच्छता अधिकारी केके भावसार, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे एवं भाजपा के टीकाकरण प्रभारी मनीष मिरार मौजूद थे । श्रीमती निशा बांगरे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर बेहतर कार्य हुआ है । बचे लोगों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होने कहा कि भ्रांतियों से दूर होकर स्वप्रेरणा से टीका लगवाएं । श्रीमती बांगरे ने कहा कि 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर सारनी नपा में उक्त बैठक रखी गई थी । इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, व्यापारीगण समाजसेवी संस्थाओं , एनजीओ , अधिकारी , कर्मचारियों की बैठक ली गई । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा की गई । गांवों में जहां दिक्कतें हैं वहां प्रशासन पहुंचकर भातियां दूर करेगा । शहरी क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों से टीकाकरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत तक लाया जाएगा । बैठक में दलों के पदाधिकारियों ने भी सुझाव दिए ।