*कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को*
*204 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण*
जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान का तीसरा चरण 17 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। अभियान में जिले के 50900 हजार नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 204 केंद्रों पर नागरिकों के टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। कोवैक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली ,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत नगर परिषद बनखेड़ी रेवा वैली इंटरनेशनल स्कूल नया खेड़ा बनखेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन पोसेरा,पंचायत भवन पचलवरा ,सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सोहागपुर, एसजेएस स्कूल सोहागपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर , पंचायत भवन खाड़ादेवरी , सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनी मालवा गाजीपुर, पुरानी शाला गायत्री मंदिर के पास सिवनी मालवा , कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा ,स्कूल भवन गाडरिया लोघड़ी , स्कूल भवन धमासा दतवासा,स्कूल भवन खटखड़ निपानिया झकलाय , स्कूल भवन मालापाठ नंदरवाड़ा , पंचायत भवन भरलाय , स्कूल भवन निरखि, स्कूल भवन तोरणिया भिलाड़िया कला में
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, नागरिकों को कोवैक्सीन के प्रथम व सेकेंड और लगाए जाएंगे।
कोविशिल्ड के प्रथम व सेकंड डोज़ होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक शाला आदमगढ़, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास दो केंद्रों, शासकीय प्राथमिक शाला हरियाली चौक आईटीआई रोड होशंगाबाद, पुलिस लाइन अस्पताल रोड होशंगाबाद ,नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद , सेठानी घाट तिलक भवन होशंगाबाद , लोक सेवा केंद्र चर्च के पास होशंगाबाद , सेठ गुरु प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद ,उत्कृष्ट स्कूल जुमेंराती , जिला कमांडेंट ऑफिस होशंगाबाद ,नगर पालिका कार्यालय होशंगाबाद , जिला न्यायालय परिसर होशंगाबाद , एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में दो केंद्र, होम साइंस कॉलेज होशंगाबाद, मंगल भवन बालागंज,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली , प्राथमिक शाला फेफरताल, एसपीएम अस्पताल होशंगाबाद , शासकीय माध्यमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया होशंगाबाद ,तहसील कार्यालय सतरस्ता होशंगाबाद , विंध्यवासिनी स्कूल रायपुर रोड मालाखेड़ी म,शासकीय प्राथमिक स्कूल बालागंज ,शासकीय कन्या माध्यमिक शाला होशंगाबाद, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र रसूलिया, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज जुमेरती , वर्कप्लेस जेल होशंगाबाद में लगाएं जायेंगे।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र पांजराकला में, पंचायत भवन निमसाडिया में, पंचायत भवन बड़ोंदिया कला में, स्कूल भवन उंदराखेड़ी में ,पंचायत भवन भीलाखेड़ी में, स्कूल भवन टिगरिया में ,हाई स्कूल डोलरिया में ,मिडिल स्कूल रामपुर में, स्कूल भवन बेराखेड़ी में ,पंचायत भवन बोरतलाई में, स्कूल भवन खेड़ला में , स्कूल भवन जासलपुर में, उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में ,स्कूल भवन आमूपुरा में ,उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरागांव में ,स्कूल भवन तालनगरी में ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में टीकाकरण किया जाएगा।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन बीकोर में, पंचायत भवन मानागांव में, पंचायत भवन मनवाड़ा में, अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में, पंचायत भवन आंचलखेड़ा में, पंचायत भवन आरी में, पंचायत भवन गुर्जरवाडा में, पंचायत भवन काजलखेड़ी में ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा में, पंचायत भवन खिड़िया में ,पंचायत भवन कोडरवाड़ा में, पंचायत भवन नसीराबाद में ,पंचायत भवन रजोन में ,पंचायत भवन सांगाखेड़ा कला में ,पंचायत भवन सांगाखेड़ा खुर्द में ,पंचायत भवन सिरवाड़ में ,पंचायत भवन शुककरवाडा कला में, पंचायत भवन आंखमऊ में टीकाकरण किया जाएगा।
इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में, वर्कप्लेस बंदना हाल रेलवे हॉस्पिटल के पास इटारसी में,अंजुमन स्कूल गांधी ग्राउंड के पास इटारसी में ,महावीर भवन लाइन एरिया इटारसी में, सरस्वती स्कूल सब्जी मंडी में, ग्रीन प्लाइन्ट स्कूल सूरज गंज में ,एलकेजी कॉलोनी में ,कलचुरी गार्डन गरीबी लाइन न्यास कॉलोनी में ,रेलवे इंस्टिट्यूट 12 बंगला इटारसी में, वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी इटारसी में ,सिंधी भवन सिंधी कॉलोनी में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में, पटेल कुर्मी भवन जमानी रोड पुरानी इटारसी में, नूर उल हक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में, लिटिल फ्लावर स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल् मोहल्ला इटारसी में, मिशन खेड़ा स्कूल खेड़ा इटारसी में, हयात केयर सेंटर आबाममनगर में ,रायल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में ,गुरु नानक स्कूल पंजाबी मोहल्ला में टीकाकरण किया जाएगा।
केसला ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन पथरोटा में, शासकीय स्कूल भवन पथरोटा में, पंचायत भवन सनखेड़ा में ,उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा में ,पंचायत भवन गोंचीतरौंदा में ,स्कूल भवन गोंचितरोंदा में ,उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई में ,पंचायत भवन केसला में ,शासकीय स्कूल भवन सुखतवा में, शासकीय स्कूल भवन पीपलढांना में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी में, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर के दो केंद्रों में पं,चायत भवन चांदोन में, पंचायत भवन सहेली में, पंचायत भवन भट्टी में ,पंचायत भवन टांगना में टीकाकरण किया जाएगा।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में ,स्कूल भवन मालहनबाड़ा वहरावन में, स्कूलभवन स परसवाड़ा नाँदना में ,उप स्वास्थ्य केंद्र जूनहेटा में, स्कूल भवन मलकाजरा राजापिपरिया टाटरा में, पंचायत भवन नयागांव घोघरी मट्ठा में ,उप स्वास्थ्य केंद्र चांदोन में, पंचायत भवन तिनसरी करपा में, स्कूल भवन अमहोरा निभोरा में, स्कूल भवन गोंदलवाड़ा सीरावाड़ा कोसकरपा में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में ,स्कूल भवन समनापुर पुरैना कला में, पंचायत भवन ईशरपुर गुंदरई में ,उप स्वास्थ्य केंद्र मछेराकला में ,उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी बघेड़ी पौंडी कुर्सीढाना में, पंचायत भवन महनगवां खेरीकिशोर में टीकाकरण किया जाएगा।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में, स्कूल भवन सहलवाड़ा में, स्कूल भवन सुरेलाकिशोर में, पंचायत भवन खापरखेड़ा में, पंचायत भवन हथवांश में ,स्कूल भवन जमाड़ा में ,हाई स्कूल रामपुर में ,स्कूल भवन राईखेड़ा में, स्कूल भवन सिंघोड़ा में, पंचायत भवन बीजनवाड़ा में, स्कूल भवन बोरी मादो में, स्कूल भवन तरोनकला में ,स्कूल भवन खैरीकला में, स्कूल भवन राईखेड़ी में ,स्कूल भवन डाबका में, स्कूल भवन झालौन सौहजनी में ,स्कूल भवन उटिया सेमरीकिशोर खपरिया में, आरएनए स्कूल पिपरिया के दो केंद्रों में, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में, गांधी शाला पिपरिया में, सुभाष शाला पिपरिया में, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में, नालंदा टोला पचमढ़ी में, केंट स्कूल पचमढ़ी में, एमएच पचमढ़ी में, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पिपरिया टीकाकरण किया जाएगा।
सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत मंगल भवन सोहागपुर में ,एसजेएल मिडिल स्कूल सोहागपुर में ,कन्या शाला हाई स्कूल सोहागपुर में, गांधी शाला तारबहार सोहागपुर में, प्राथमिक शाला रघुवंशी पूरा स्कूल सोहागपुर में ,शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में, शासकीय कन्या शाला सेमरी हरचंद में, शासकीय हाई स्कूल सेमरी हरचंद में, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर में, शासकीय माध्यमिक कन्या शाला शोभापुर में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में, उप स्वास्थ्य केंद्र बारंगी में, ग्राम पंचायत गुरमखेड़ी जमुनिया में, पंचायत भवन ईसरपुर गुर्जरखेड़ी में ,पंचायत भवन माछा में, पंचायत भवन निवारी में, पंचायत भवन भोंखेड़ी कल कलमेंसरा में टीकाकरण किया जाएगा।
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में, नेहरू स्कूल बानापुरा में, कन्या शाला सिवनी मालवा पुरानी शाला गायत्री मंदिर के पास सिवनी मालवा में, कुसुम महाविद्यालय एवं शादी हाल वार्ड नंबर 4 में, कन्या शाला शिवपुर में ,स्कूल भवन झकलाय (गुराडिया जाट )में, स्कूल भवन रिछि( अर्चनागांव,बाबरी, लोघड़ी) में ,स्कूल भवन बिसोनिकलां जीरावेह में ,स्कूल भवन सतवासा में ,स्कूल भवन हिरणखेड़ा तिलिआंवली में ,स्कूल भवन बघवाड़ा( सोमलवाड़ा भिलटदेव दत्त वासा) में ,पंचायत भवन नन्दरवाड़ा में, स्कूल भवन बावडिया भाऊ में ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा में, स्कूल भवन भरलाय( बांकावेड़ी, लोखरतलाई घाना में, पंचायत भवन चौथलाय में, स्कूल भवन खपरिया भिलाड़ियाकला में, स्कूल भवन नाहरकोला कला (जमानी बी पिपलिया कलामें इस प्रकार सभी केंद्रों 50900 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण कार्य किया जाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।